BS6 इंजन के साथ अपडेट होकर कर आ गई 2020 Renault Duster, जानिए कीमत और खूबियां
2020 Renault Duster तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारी गई है. इस बार आपको बंपर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
Renault की पॉपुलर कार Duster अपडेट होकर आ चुकी है. 2020 Renault Duster तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारी गई है. इसमें BS6 इंजन के अलावा कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. गौरतलब है कि हाल ही में Renault ने अपनी इस कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट उतारा था. यह वेरिएंट जुलाई में लॉन्च किया गया था. आइए आपको बताते हैं कि 2020 Renault Duster के अलग-अलग वेरिएंट्स की क्या कीमते हैं औऱ कितनी बदली हैं यह कारें -
8.49 लाख से शुरू होगी कीमत, डिजायइन में खास बदलाव नहीं
आपको बता दें कि यह कार RXE, RXS और RXZ वेरिएंट्स में बाजार में उतारी गई है. इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की अलग-अलग कीमतें हैं. इसका RXE वेरिएंट 8.49 लाख का होगा. वहीं इसके RXS वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख होगी. इसका सबसे प्रीमियम मॉडल RXZ होगा. इसकी कीमत सबसे ज्यादा 9.99 लाख होगी. Duster के इस नए अपडेट में आपको नई ग्रिल मिलेंगी. इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स यूनिट के साथ DRLs और बड़े रियर बंपर के साथ LED टेललैंप्स भी आपको Duster के BS6 अपडेट में मिल जाएंगे.
इसके अलावा जो बदलाव किए गए हैं उनमें ड्यूअल टोन एलॉय व्हील और गेट पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग शामिल है. साथ ही इस बार आपको बंपर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसे थोड़ा और बड़ा और बेहतर लुक देने की कोशिश की गई है. 2020 Renault Duster के तीनों नए वेरिएंट्स में इंटीरिएर भी थोड़े अपडेट किए गए हैं.
2020 Renault Duster में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 105 BHP पावर के साथ 142 टॉर्क देता है. 2020 Renault Duster 5 स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स के साथ आती है. इसके अलावा आपको बता दें कि खबरों के अनुसार Renault अपनी कार Duster के लिए एक 1.3 लीटर वाले पेट्रोल वेरिएंट पर भी काम कर रहा है. यह अगले साल तक भारत में आ सकता है. इसमें 4 सिलेंडर इंजन 53 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देगा.
यहां पढ़ें
Hyundai की नई Creta भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
Maruti ने 4.64 लाख में लॉन्च की नई 7 सीटर कार, पूरे परिवार को लुभाएगी !