आ रही है मारुति सुजुकी की नई Ignis, तस्वीरें हुईं लीक
इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल साल 2020 के मिड में आ सकता है. टेस्टिंग के दौरान इसकी कुछ फोटो लीक भी हो चुकी हैं जहां इसके स्टाइलिंग के बारे में काफी डिटेल सामने आई हैं.
![आ रही है मारुति सुजुकी की नई Ignis, तस्वीरें हुईं लीक 2020 suzuki ignis facelift pics leaked all you need to know आ रही है मारुति सुजुकी की नई Ignis, तस्वीरें हुईं लीक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/06173933/MARUTI-SUZUKI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की इग्निस अपनी शानदार क्वालिटी और बढ़िया परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. कंपनी ने इसे साल 2017 में लॉन्च किया था. इसका रेट्रो स्टाइल यूथ को काफी पसंद आता है. जबकि काफी ऐसे लोग भी हैं जो इग्निस की जगह कंपनी की बलेनो को चुनते हैं. और यही वजह है कि यह कार बिक्री के मामले में बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर सकी.
लेकिन अब मारुति सुजुकी इस कार को नए स्टाइल में लेकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है और यह साल 2020 के मिड में आ सकता है. टेस्टिंग के दौरान इसकी कुछ फोटो लीक भी हो चुकी हैं जहां इसके स्टाइलिंग के बारे में काफी डिटेल सामने आई हैं.
जो तस्वीरें लीक हुई हैं वो इग्निस फेसलिफ्ट के इंटरनेशनल मॉडल की बताई जा रही हैं. जबकि जानकर मानते हैं कि भारत में लॉन्च होने वाले इग्निस फेसलिफ्ट के डिजाइन में भी ऐसा ही स्टाइल देखने को मिल सकता है.
लीक हुईं तस्वीरों के अनुसार कार में इस बार नई फ्रंट ग्रिल मिलेगी, इसके अलावा इसमें बंपर (आगे-पीछे) और दोनों बंपर के साथ स्किड प्लेट्स भी देखने को मिलेगीं. लेकिन इसके साइड लुक और बाकी स्टाइलिंग में मौजूदा मॉडल की झलक देखने को मिलेगी.
इंजन की बात करें तो नई इग्निस में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ होगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह इंजन मौजूदा स्विफ्ट और बलेनो को पावर देता है. नया मॉडल मोजूदा मॉडल से महंगा भी होगा.
फेसलिफ्ट इग्निस के इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसका केबिन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा लेकिन कुछ अपडेट किये जा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)