Suzuki Swift facelift हुई लॉन्च, Hyundai की इस कार से होगा मुकाबला
सुजुकी ने नई Swift के डिजाइन में कुछ बदलाव किये हैं. इतना ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है. माना जा रहा है कि जल्द ही नई फेसलिफ्ट Swift को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.
नई दिल्ली: Suzuki ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Swift का नया मॉडल जापान में लॉन्च कर दिया है. इस नई कार में कई बदलाव किये गये हैं, मौजूदा मॉडल से थोड़ी अलग है.नई फेसलिफ्ट Swift facelift की कीमत 1535600 जापानी येन, यानी करीब 10.88 लाख रुपये है.
सुजुकी ने नई Swift के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं. इतना ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है. माना जा रहा है कि जल्द ही नई फेसलिफ्ट Swift को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. भारत में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें तो नई फेसलिफ्ट Swift में हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन्स में उपलब्ध है. अपडेटेड कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले वाला ही 1.2 लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 98 bhp की पावर और 118Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन CVT और मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ है. कंपनी के मुताबिक, CVT गियरबॉक्स के साथ इसका यह इंजन 20 kmpl की माइलेज और मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ यह 21.8 kmpl की माइलेज देता है.
जापान में लॉन्च हुई नई Swift में डिजाइन में नयापन देखने को मिलता है, इसके फ्रंट में बदलाव किये गए हैं, यहां नई फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है जिस पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं इसमें नया बंपर भी देखने को मिलता है. इसके अलावा कार में नए स्टाइल के अलॉय वील्ज भी दिए गए हैं. कार दो नए कलर ऑप्शन- ऑरेंज और येलो में पेश की गई है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं
हुंडई सेंट्रो से होगा मुकाबला
नई फेसलिफ्ट Swift का असली मुकाबला हुंडई सेंट्रो से होगा. यह कार अपने स्टाइल और स्पेस के लिए जानी जाती है. इस कार में 1086cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 69PS की पावर देता है. कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. सेंट्रो की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.20 लाख रुपये के बीच है. इस कार में स्पेस अच्छा और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. इस कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है, इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें
BS6 Bajaj Platina 100 भारत में हुई लॉन्च, TVS Sport को मिलेगी चुनौती