आ रहा है Toyota Fortuner का facelift मॉडल, लॉन्च से पहले ही जानें इसकी खूबियां
Toyota Fortuner facelift टेस्टिंग के दौरान थाईलैंड में नजर आई है, यह वही एसयूवी है जिसनें फोर्ड एंडेवर का गेम बिगाड़ा था.
नई दिल्ली: बिग साइज एसयूवी सेगमेंट में Toyota की Fortuner काफी लोकप्रिय है और अब खबर मिली है कि कंपनी Fortuner का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. अपडेटेड Fortuner को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसकी कुछ फोटो भी लीक हो चुकी है.
जो फोटो लीक हुईं है वो कवर्ड की हुई थीं, क्योंकि अक्सर टेस्टिंग के समय गाड़ी को पूरी तरह से ढक दिया जाता है. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनके क्लोज लुक मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि मॉडल अपडेटेड फॉर्च्यूनर ही है. आपको बता दें कि मौजूदा जेनरेशन फॉर्च्यूनर का ग्लोबल डेब्यू साल 2015 में हुआ था, जबकि भारत में इसे साल 2016 में लॉन्च किया था.
वैसे फॉर्च्यूनर के बाजार में आने से पहले फोर्ड की एंडेवर ने बाजार में तहलका मचाया हुआ था. अपनी लॉन्चिंग के चार साल तक एंडेवर का मुकाबला करने वाली कोई भी एसयूवी बाजार में नहीं आई थी. लेकिन फॉर्च्यूनर के आने के बाद एंडेवर की चमक फीकी पड़ने लग गई.
इस समय फॉर्च्यूनर को दुनिया भर में कई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है, इस एसयूवी में 2.7-लीटर और 4.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर, 2.8-लीटर और 3.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में मिलते हैं. जबकि माना जा रहा है कि भारत में मौजूदा अपडेटेड फॉर्च्यूनर में 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन ही मिलेंगे लेकिन वो BS6 कम्प्लायंट होंगे.
वैसे लीक तस्वीरों की मानें तो नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर में इस बार नया स्टाइल मिलेगा. इसके फ्रंट बंपर और ग्रिल में नयापन देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स भी मिलेंगे. इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं.
अब सवाल यह आता है कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा ? सोर्स के मानें तो कंपनी इस साल के अंत तक इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान थाईलैंड में देखा गया है.