नई दिल्लीः Vivo का नया स्मार्टफोन S1 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है. इस फोन का डिज़ाइन, कीमत और फीचर्स ग्राहकों को लुभा रहे हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इसके बारे में 5 बड़ी बातें, आइये जानते हैं.
कीमत
Vivo के नए S1 Pro में सिर्फ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला एक ही वेरिएंट मिलता है, और इसकी कीमत 19,990 रुपये है. आप इस फोन को Vivo इंडिया ई-स्टोर और अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत सभी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर से खरीद सकते हैं.
डिजाइन
नया Vivo S1 Pro अपने रियर डिजाइन की वजह से चर्चा में है. इसका रियर डायमंड शेप्ड क्वॉड कैमरा सेटअप यूथ को काफी पसंद आ रहा है, और इसलिए यह थोड़ा हटकर भी लग रहा है. फोन का ओवरऑल डिजाइन काफी अच्छा है और यह प्रीमियम फील देता है. Vivo S1 Pro मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर में उपलब्ध है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नए S1 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा, साथ ही 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट भी दिया गया है.
डिस्प्ले
फोन में 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. वहीं, इसमें हमेशा ऑन रहने वाला डिस्प्ले भी है. इतना ही नहीं इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स
परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है. यह एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर काम करता है. इसके अलावा यह डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi (डुअल-बैंड), ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है जोकि 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI