नई दिल्ली: Yamaha अब अपनी FZ25 के BS6 मॉडल की कीमत से जल्द ही पर्दा उठाने वाली है.कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर भी जारी किया है.कोरोनावायरस  के चलते देशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से कई बड़े लॉन्च टाल दिए गये हैं. आइये जानते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में...


2020 Yamaha FZ 25 BS6 के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलते, लेकिन जो सबसे बड़ा बदलाव है वो इसके इंजन में हुआ है, क्योंकि कंपनी ने BS4 से इसे BS6 में अपग्रेड किया है. अब ऐसा करने से बाइक की कीमत में इजाफा होना तय है. FZ 25 BS6 एक प्रीमियम बाइक है, इसमें FZS 25 भी उपलब्ध है और इसे भी BS6 इंजन में अपग्रेड किया जाएगा. यामाहा ने ग्राहकों के लिए इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि BS6 FZ 25 बाइक की कीमत इसके BS4 मॉडल से करीब 5 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है.


BS6 इंजन


Yamaha FZ 25 में BS6 कम्प्लायंट 249cc, एयरकूल्ड इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 20.8PS की पावर और 20.1Nm का टॉर्क देता है. BS4 इंजन की तुलना में नए BS6 इंजन में .1PS कम पावर और 0.1Nm कम टॉर्क मिलता है, लेकिन इस बाइक का वजन अब एक किलोग्राम बढ़ गया है. बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे.


Suzuki Gixxer 250


Suzuki की Gixxer SF 250 की एक्स शो रूम कीमत 1,70,655 रुपये है में 249cc का 4-Stroke, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 26.13 Hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट औएर रियर में  डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है.


यह भी पढ़ें 



ये हैं भारत की बेस्ट 1000cc पेट्रोल इंजन वाली कारें, कम कीमत और ज्यादा माइलेज का भरोसा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI