2021 Ducati Panigale V4 बाइक भारत में हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन
Ducati ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई नए अपडेट्स दिए हैं. ये अपडेट्स मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बेहतर हैं. आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में.
अपनी बेहतरीन और दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए मशहूर ऑटो कंपनी Ducati ने भारत में अपनी नई बाइक Panigale V4 लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. वहीं इसके टॉप 'S' वेरिएंट को आप 28.40 लाख रुपये में खरीद सकेंगे. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके दूसरे वेरिएंट Diavel 1260 के बेस वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये जबकि इसके टॉप वेरिएंट 'S' वर्जन की प्राइस 21.49 लाख रुपये रखी गई है.
Ducati Panigale V4 का इंजन और फीचर्स
Ducati Panigale V4 में 1,103 cc का V4 Desmosedici Stradale इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 211 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 9,500 आरपीएम पर 124 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये एक हाई परफॉर्मेंस बाइक है जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही इसमें स्पीड ट्रान्समिशन के लिए छह मोड मिलते हैं. इस बाइक में अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 5 इंच का TFT स्क्रीन और एल्युमिनियम व्हील्स, एक लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
Ducati Diavel 1260 का इंजन और फीचर्स
Ducati की इस बाइक में 1262 cc की क्षमता का DVT इंजन का यूज किया गया है, जो कि 162 bhp की पावर और 129 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EVO जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
2021 Kawasaki Ninja H2R बाइक भारत में लॉन्च, इंजन से लेकर कीमत तक जानें सारी डिटेल्स