Hyundai Santro के दीवानों को लगा झटका, इतनी बढ़ गई कार की कीमत
Hyundai Santro से पहले कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा के दाम भी बढ़ा चुकी है. सेंट्रो की कीमत 4.73 लाख रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं अब कार खरीदने के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे.
![Hyundai Santro के दीवानों को लगा झटका, इतनी बढ़ गई कार की कीमत 2021 Hyundai santro price increase in india check all features Hyundai Santro के दीवानों को लगा झटका, इतनी बढ़ गई कार की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/481796c0a9fe332345dcba874f6aa7c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हैचबैक कार Santro की कीमत में इजाफा कर दिया है. यानी की अब इस कार को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. इससे पहले कंपनी ने Creta एसयूवी की कीमत में भी इजाफा किया है. आइए जानते हैं अब नई सैंट्रो की कीमत कितनी बढ़ गई है.
इतनी बढ़ी कीमत
हुंडई ने सैंट्रो की कीमत में करीब 8,000 रुपये तक का इजाफा हो गया है. सैंट्रो के वेरिएंट्स के आधार पर कीमतों में अलग-अलग इजाफा किया गया है. इंजन की बात करें तो सैंट्रो में बीएस-6, 1086 cc का 4-सिलेंडर इंजन लगा है जोकि 5500 rpm पर 68 hp की पावर और 4500 rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह कार CNG में भी उपलब्ध है. माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में यह इंजन काफी बेहतर है.
ये हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कार में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम दिए गया है जोकि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट्स और रियर सीट बेंच फोल्डिंग जैसे फीचर मिलते हैं. सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. पीछे बैठने वालों के लिए कार के रियर में AC वेंट की सुविधा मिलती है.
सिटी ड्राइव के लिए बेहतरीन विकल्प
सिटी ड्राइव के लिए यह एक अच्छी कार मानी जाती है. इस कार की कीमत 4.73 लाख रुपये से शुरू होती है.स्पेस के मामले में हुंडई की सैंट्रो काफी अच्छी कार है. इस कार में पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं. सिटी और हाइवे के लिहाज से यह एक अच्छी कार है.
Maruti Suzuki WagonR से है मुकाबला
हुंडई की सैंट्रो का मुकाबला भारत में मारुति सुजुकी की वैगनआर से कड़ा मुकाबला है. मारुति की ये सबसे पॉपुलर कारों में से एक है और बजट सेगमेंट में ये कार ही हुंडई सैंट्रो को टक्कर देती है.
ये भी पढ़ें
Hyundai Creta के लिए अब ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, जानें कितनी हुई कीमत
अपनी कार के सस्पेंशन को रखें एकदम फिट, अपनाएं ये सिंपल ड्राइविंग टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)