2021 जगुआर F-Pace रिव्यू: जानें शानदार फीचर्स से लैस SUV की क्या-क्या है खासियत
इस एसयूवी के फीचर्स को देखें तो पीवी प्रो इंफोटेमेंट के साथ 11.4 इंच का एचडी टचस्क्रीन दिया गया है. जबकि इसके इंटीरियर के लुक को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है.
जगुआर लैंड रोवर की तरफ से भारतीय बाजार में उतारे गए जगुआर F-Pace का बेहतरीन लुक और दमदार इंजन झमता है. इसे देखने पर आपको लगेगा कि एसयूवी की तरफ से बनाई गई Jaguar F-Pace अब तक का सबसे आकर्षक है. इसकी शुरुआती कीमत 70 लाख रूपये से नीचे रखी गई है. इस कीमत पर इतने स्टाइलिश लुक वाले एसयूवी आप नहीं खरीद सकते हैं.
यह इसकी बिक्री का एक फैक्टर हो सकता है, लेकिन इसमें ऐसी कई खासियतें हैं जिसकी वजह से आप इसे लेना पसंद करेंगे. 2021 Jaguar F-Pace टेक्नोलॉजी के साथ ही आंतरिक और बाहरी तौर पर पूरी तरह से अपडेटेड है और उसमें बदलाव किए गए हैं.
जितना हो सके कोशिश करें लेकिन आप बिना देखे F-Pace से आगे नहीं बढ़ सकते हैं. बेसिक मॉडल अभी भी वही है और यह बहुत खूबसूरत है, लेकिन जगुआर ने जो किया है वह मूल रूप से इसे और भी सुंदर बना देता है. इसमें डबल जे डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) सिग्नेचर के साथ नए सुपर स्लिम ऑल-एलईडी क्वाड हेडलाइट्स बेहतर रिजॉल्यूशन और ब्राइटनेस देता है. इसमें एक विस्तृत उभार वाला मजबूत बोनट है. बढ़े हुए ग्रिल में जगुआर का हेरिटेज लोगो लगा है.
इसके पीछे की ओर नई स्लिमलाइन लाइट्स हैं, जिन्हें पहले ऑल इलेक्ट्रिक आई-पेस में देखा गया ताकि गाड़ी की चौड़ाई के साथ तालमेल बिठाया जाए. इसमें नेक्स्ट जेनरेशन टर्बोचार्ज इंजेनियल डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी की तरफ से इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है. जगुआर एफ-पेस का पेट्रोल इंजन 247 बीएचपी की पावर और 365Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन की बात करें तो यह 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस एसयूवी के फीचर्स को देखें तो पीवी प्रो इंफोटेमेंट के साथ 11.4 इंच का एचडी टचस्क्रीन दिया गया है. जबकि इसके इंटीरियर के लुक को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. इसमें इंस्ट्रऊमेंट पैनल नए डिजाइन का सेंटर कंसोल दूसरी पंक्ति में रिक्लाइनर सीट वायरलेस डिवाइस चार्जिंग फीचर इंटरएक्टिव ड्राईवर डिस्प्ले फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल 3 डी सराउंड कैमरा स्मार्ट पैक मैरिडिन ऑडियो सिस्टम एबीएस ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए.
ये भी पढ़ें: Audi New SUV Launch: ऑडी ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback भारत में की लॉन्च, हैरान कर देगी कीमत