अमरिकी कंपनी Jeep ने आज भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV Compass का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस शानदार एसयूवी की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है. मौजूदा मॉडल की तुलना में कंपनी ने इस नए एसयूवी में कई चेंज किए गए हैं. आइए जानते हैं कंपनी ने इस कार में क्या-क्या फीचर्स दिए हैं.


डिजाइन और इंटीरियर
Jeep Compass में सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन के साथ-साथ फीचर्स में किया गया है. ये कार 10.1 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस है. जो कि ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट हो सकता है. साथ ही कार में प्रीमियम क्वॉलिटी के सॉफ्ट टच वाले मैटेरियल्स का यूज हुआ है. इसके अलावा कार के एक्सटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. Jeep Compass नए डार्क ग्रीन कलर में भी लॉन्च की गई है.


फीचर्स
2021 Jeep Compass Facelift के फीचर्स की बात करें तो ये वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है. ये कार 7 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. के साथ बाजार में उपलब्ध है. इनमें तीन नए कलर टेक्नो मैटेलिक ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू और ब्राइट व्हाइट ऐड किए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBD), ब्रेक एसिस्ट, टेरेन मोड्स, हिल एसिस्ट जैसे फीचर्स अवेलेबल हैं.


दमदार है इंजन
Jeep Compass के इंजन में कोई भी चेंज नहीं किया गया है. मौजूदा मॉडल की तरह 1.4 लीटर मल्टी एयर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन का यूज किया गया है. एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है. इस एसयूवी चार वेरिएंट में पेश किया गया है. इस कार के टॉप मॉडल की प्राइस 26.76 लाख रुपये तय की गई है.


ये भी पढ़ें


Kia Motors ने इंडियन मार्केट में मचाया धमाल, सिर्फ 17 महीने में बेचीं इतनी लाख कारें

इन 'लग्जरी फीचर्स' की वजह से कार खरीदना हो सकता है घाटे का सौदा, जानें कैसे

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI