जापानी ऑटो कंपनी Kawasaki ने अपनी नई बाइक BS6 Kawasaki Ninja 300 भारत में लॉन्च कर दी है. इस अपडेटेड बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 3.18 लाख रुपये तय की गई है. यह कंपनी की अफोर्डेबल बाइक है. 2021 Kawasaki Ninja 300 में कुछ चेंज नहीं किया गया है. इसके बावजूद इस बीएस 6 मॉडल की कीमत बीएस 4 मॉडल की तुलना में 20000 रुपये ज्यादा है. इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.
डिजाइन
2021 Kawasaki Ninja 300 के डिजाइन और फीचर्स में कुछ बदलाव नहीं किया गया है. इसका डिजाइन और इसके फीचर्स पहले वाले मॉडल की ही तरह हैं. पहले इसमें फैरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लींकर्स, फ्रंट की ट्विन पोड हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और क्रोम हीटशील्ड एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए थे.
दमदार है इंजन
2021 Kawasaki Ninja 300 के में बीएस6 कम्प्यांट वाला 296 CC पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स का यूज किया गया है.
इस बाइक से होगा मुकाबला
कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन कलर शामिल हैं. खास बात ये है कि इस बाइक को भारत में ही असेंबल किया जा रहा है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में इसकी कीमत कम हो जाए. हालांकि अभी बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 की मॉडल की कीमत ज्यादा है. अगर मुकाबले की बात करें तो इंडियन मार्केट में 2021 Ninja 300 का मुकाबला TVS Apache RR 310 से होगा.
ये भी पढ़ें
शानदार माइलेज वाली Bajaj Platina 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Royal Enfield की नई बाइक भारत में जल्द लॉन्च होगी, होंडा और बजाज की इन मोटरसाइकिल से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI