ब्रिटिश कार कंपनी MG Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार 2021 MG ZS का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत 20,99,800 रुपये से शुरू है. वहीं इस कार के Exclusive वेरिएंट की कीमत 24,18,000 रुपये रखी गई है. एमजी की ये कार पांच साल और असीमित किमी वारंटी के साथ अवेलेबल है. ये कार अब 31 शहरों में मिलेगी.


सिंगल चार्ज में चलेगी 419 KM
2021 MG ZS EV में एक नई 44.5 kWh हाई-टेक बैटरी का यूज किया गया है. एमजी ने दावा किया है कि ये कार हर मौसम की स्थिति के हिसाब से फिट रहेगी. मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये ज्यादा रेंज देती है. आप इसे एक बार चार्ज करके 419 किमी तक चला सकते हैं. मौजूदा मॉडल पर सिर्फ 340 किमी तक की रेंज मिलती है. एमजी की ये कार पांच साल और असीमित किमी वारंटी के साथ अवेलेबल है. साथ ही बैटरी पर आठ साल और 1,50,000 लाख किमी की वारंटी दी जा रही है. इसके साथ पांच लेबर फ्री सर्विस, पांच साल का रोड साइड असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है.


इन शहरों में मिलेगी कार
MG भारत में ग्राहकों का दायरा बढ़ाते हुए इसे अब देश के 31 शहरों में अवेलेबल करवा रही है. इन शहरों में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, कोलकता, चेन्नई, आगरा, वाइजेग, बेंगलुरू, कोच्ची, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, लखनऊ, लुधियाना, कोयंबटूर, देहरादून, नागपुर, औरंगाबाद, इंदौर, गोआ, कालीकट, भुवनेश्वर, रांची, मैसूर, त्रिवेंद्रम, मंगलौर, विजयवाड़ा, पंड्डुचेरी, कोल्हापुर आदि शामिल हैं.


8.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार
2021 MG ZS EV में 16-इंच के बजाय 17-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को अब 177 मिमी तक कर दिया है. वहीं बैटरी प्लेसमेंट को भी 210 मिमी तक बढ़ाया गया है. एमजी की मानें तो कंपनी को इस कार के लिए पिछले साल 3000 से ज्यादा बुकिंग मिली थीं. एमजी की इस कार में iSmart EV 2.0 और इन-बिल्ट PM2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार पैनोरमिक सन रूफ से लैस है. ये कार महज 8.5 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.


इनसे होगा मुकाबला
MG ZS EV 2021 का भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी और हुंडई कोना जैसी कारों से होगा. भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है. ऐसे में एमजी की इस नई कार को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Kia Sonet, Nissan Magnite या Toyota Urban Cruiser... कौन है इनमें सबसे बेहतर?

Tata HBX कार के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, एएमटी गियरबॉक्स से लैस HBX की Renault Kiger से होगी टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI