2021 Royal Enfield Himalayan जल्द देगी बाजार में दस्तक, लॉन्च से पहले लीक हुईं ये डिटेल्स
2021 Royal Enfield Himalayan अपने मौजूद मॉडल के मुकाबले थोड़ी मंहगी हो सकती है. अभी वाले मॉडल की कीमत 1.92-1.96 लाख रुपये है. ये बाइक जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकती है.
मोटरसाइकिल कंपनी Royal Enfield जल्द नई Royal Enfield Himalayan लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये बाइक किस तारीख को दस्तक देगी, लेकिन लॉन्च होने से पहले इस बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं. रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक्स भारत में बहुत पॉपुलर हैं. इसलिए कंपनी इन्हें अपडेट करती रहती है. आइए जानते हैं बाइक की डिटेल्स.
ये हो सकती है कीमत Royal Enfield Himalayan के मौजूदा मॉडल की प्राइस 1.92-1.96 लाख रुपये है. वहीं इसके नए मॉडल की प्राइस मौजूद मॉडल की तुलना में 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है. वेबसाइट के मुताबिक इस बाइक की एक्स शोरूम में कीमत 2,51,565 रुपये थी.
ये हो सकते हैं फीचर्स और इंजन 2021 Royal Enfield Himalayan में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं 2020 Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है. इसमें ड्यूल-चैनल ABS के अलावा हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है. इसके मौजूदा मॉडल की बात करें तो ये BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है. इसका इंजन 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
ये होंगे कनेक्टिविटी फीचर्स नई हिमालयन हाल ही में मीटिओर 350 के साथ शुरू किए गए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से लैस होगी, जो कि ब्लूटूथ इनेबल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी Google मैप्स के जरिए चलेगी. साथ में नेविगेशन को दिखाती रहेगी.
ये भी पढे़ं
Top 5 Best Selling Two-Wheeler: जानें साल 2020 में कितनी बढ़ी इनकी बिक्री Tata Nexon EV ने सालभर में मचाया धमाल, सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी