पॉपुलर ऑटो कंपनी Skoda ने अपनी नई जेनरेशन Octavia भारत में लॉन्च कर दी है. इस कार को दो वेरिएंट्स बेस स्टाइल ट्रिम और Laurin & Klement में लॉन्च किया गया है. इस कार की कीमत 25.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसके टॉप मॉडल की प्राइस 28.99 लाख रुपये तय की गई है. ये कार 2.0-लीटर के TSI (टर्बो) इंजन से लैस है. इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ कई अपडेट्स दी गई हैं. 


किए गए हैं ये बदलाव
कंपनी ने पुरानी ऑक्टाविया से इसे काफी अलग लुक दिया है. नई 2021 स्कोडा ऑक्टाविया में कई बदलाव किए गए हैं. कार के फ्रंट और रियर के साइड का लुक पहले से काफी शार्प बनाया गया है. कार में अपडेटेड बटरफ्लाई ग्रिल डिजाइन और शार्प एलईडी हेडलैंप्स भी शामिल किए गए हैं.


फीचर्स और इंजन
नई ऑक्टाविया के केबिन में नया 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में आपको 10.25-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस नई कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा. इंजन में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है, जो फ्रंट व्हील्स तक पावर देंने में होगा है.


इससे होगा मुकाबला
2021 Skoda Octavia का मुकाबला भारत में Hyundai Alantra से होगा. इसकी कीमत 17.86 लाख से शुरु होकर 21.13 लाख तक है. एलांट्रा के डीजल वेरीएंट की कीमत 18.88 लाख से शुरु होती है. एलांट्रा पांच वेरीएंट्स में अवेलेबल है, जिसमें 2 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं. 


ये भी पढ़ें


Volkswagen Taigun की डीलर लेवल पर बुकिंग शुरू, कब होगी इसकी लॉन्चिग, जानें


Tata मोटर्स अपनी इस पॉपुलर SUV में देने जा रही है अपडेट्स, पहले से शानदार दिखेगी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI