स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में नई फोर्थ जनरेशन ऑक्टेविया लॉन्च की है. चूंकि होंडा सिविक और टोयोटा कोरोला एल्टिस की भारत में सेल नहीं हो रही है, इसलिए  2021 स्कोडा ऑक्टेविया का मुकाबला हुंडई एलांट्रा के साथ होगा. आइए जानते हैं कि प्राइस और टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस के मामले में दोनों सेडान में कैसा मुकाबला है.


2021 स्कोडा ऑक्टेविया और हुंडई एलांट्रा की कीमत
नई Skoda Octavia को दो वेरिएंट्स - स्टाइल और लॉरिन एंड क्लेमेंट में पेश किया गया है. इनकी कीमत 25.99 लाख से 28.99 लाख रुपये है. जहां स्टाइल की कीमत 25.99 लाख रुपये है, वहीं लॉरिन एंड क्लेमेंट 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध है. 


 Hyundai Elantra को दो वेरिएंट्स एसएक्स और एसएक्स (ओ) में पेश किया गया है. इनकी कीमत 17.85 लाख से 21.12 लाख रुपये तक है. एसएक्स पेट्रोल एमटी की कीमत 17.85 लाख रुपये, एसएक्स डीजल एमटी 18.87 लाख रुपये, एसएक्स पेट्रोल एटी 18.88 लाख रुपये, एसएक्स (ओ) पेट्रोल एटी 20.10 लाख रुपये और एसएक्स (ओ) डीजल एटी 21.12 लाख रुपये है. ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस हैं. 


दोनों कारों के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस 
Skoda Octavia को सिंगल 2.0-लीटर टीएसआई (टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन) पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 190PS की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है.


वहीं, Hyundai Elantra में दो इंजन ऑप्शन हैं - 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल (अधिकतम पावर का 152PS और 192Nm का पीक टॉर्क) और 1.5-लीटर डीजल (115PS का अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क). दोनों को 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है.


ऑक्टेविया ज्यादा लंबी और चौड़ी, एलांट्रा का व्हीलबेस बेहतर  
2021 Skoda Octavia की लंबाई 4,689 मिमी, चौड़ाई 1,829 मिमी, ऊंचाई 1,469 मिमी और व्हीलबेस 2,680 मिमी है. Hyundai Elantra 4,620 मिमी लंबी, 1,800 मी चौड़ी, 1,465 मिमी ऊंची और इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है. जहां नई ऑक्टेविया लंबी और चौड़ी लंबी है, वहीं एलांट्रा का व्हीलबेस बेहतर है. दोनों एग्जीक्यूटिव सेडान में 50-लीटर फ्यूल टैंक है. चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया में 17 इंच एलॉय व्हील हैं जबकि एलांट्रा में 16 इंच एलॉय व्हील हैं.

 यह भी पढ़ें-
Bike Driving Tips: अगर बाइक चलाना सीख रहे हैं, तो ये जरूरी बातें जान लें 


Car को सैनिटाइज करते वक्त बरतें सावधानी, वरना खराब हो सकता है इंटीरियर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI