2022 TVS Raider Launched: टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर 2021 में अपनी बाइक टीवीएस रेडर के लॉन्च के साथ 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिर से प्रवेश किया था. अब कंपनी ने आज इस बाइक के नेक्स्ट जेनरेशन 2022 टीवीएस रेडर को लॉन्च कर दिया है. चलिए जानते हैं क्या है इस बाइक की खासियत.
कैसा है इंजन?
2022 TVS रेडर में इसके 2021 मॉडल जैसा ही 124.8cc, 3-वाल्व, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, FI इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है.
कैसा है लुक?
रेडर के लुक में इस बार बदलाव देखने को मिलता है. इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रोबोट-शैली का हेडलैम्प, मोनोशॉक और एक स्लीक टेल सेक्शन डिजाइन, एक स्कल्प्ड 10-लीटर का फ्यूल टैंक दिए गए हैं. साथ ही इस बार इस बाइक को कुछ नए रंगों में लॉन्च किया गया है. नई TVS रेडर में सस्पेंशन सेट-अप और ब्रेकिंग सिस्टम पहले जैसा ही है. साथ ही इसमें सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं. इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक, जबकि रियर में 130mm का ड्रम दिया गया है.
2022 TVS Raider के फीचर्स
नई रेडर में एक ब्लूटूथ एनेबल 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमें एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स शामिल हैं. साथ इसमें राइडिंग को शानदार बनाने के लिए दो राइडिंग मोड- इको और पावर दिए गए हैं.
कितनी है कीमत?
नई 2022 टीवीएस रेडर की एक्स शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है. देश में इस बाइक का मुकाबला इस सेगमेंट की होंडा शाइन, बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर से होगा.
यह भी पढ़ें :- वॉल्वो की पहली इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी हुई शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI