2023 Hyundai Verna: 21 मार्च को लॉन्च होगी नई हुंडई वरना, कंपनी ने किया कन्फर्म, देखें क्या कुछ होगा खास
न्यू जेनरेशन वरना ADAS फीचर से लैस होगी. साथ ही इसमें कूल्ड सीट्स, सनरूफ, पावर्ड सीट्स ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन मेटिगेशन, लेन कीप एसिस्ट, लेन वार्निग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
2023 Hyundai Verna: हुंडई ने अपनी मिडसाइज सेडान न्यू जनरेशन वरना की लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक तौर घोषणा कर दी है. यह अपकमिंग कार 21 मार्च 2023 को लॉन्च होगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर रखी है. अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ अधिकृत डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. न्यू जनरेशन वरना चार ट्रिम EX, S, SX और SX(O) में आएगी. हुंडई ने इस कार का टीजर भी जारी कर दिया है, जिसमें वरना के बाहरी लुक को दिखाया गया है. कार अपकमिंग होंडा सिटी से मुक़ाबला करेगी.
ये होंगे बड़े बदलाव
इस अपकमिंग कार में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इंटीरियर की बात करें तो उम्मीद है कि अपकमिंग नई वरना में एक बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिससे यह कार और प्रीमियम लगेगी. पावरट्रेन के मामले में इसमें एक नया 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) के साथ उपलब्ध होगा. अपकमिंग वरना लाइन-अप में अन्य इंजन के तौर पर 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा. न्यू जेनरेशन वरना के फीचर्स की बात करें तो यह ADAS फीचर से लैस होगी. साथ ही इसमें कूल्ड सीट्स, सनरूफ, पावर्ड सीट्स ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन मेटिगेशन, लेन कीप एसिस्ट, लेन वार्निग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
कैसा होगा लुक
नई पीढ़ी की वरना के डिजाइन और लुक की बात करें तो टीजर से पता चलता है कि यह एक स्पोर्टियर नॉचबैक स्टाइल में देखने को मिलेगी. साथ ही एक स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप और एक फुल-चौड़ाई वाला एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप दिया जाएगा. एलईडी टेललाइट्स पर नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन देखने को मिलेगा. वहीं इसके ग्रिल को पहले से बड़ा कर दिया गया है. दरवाजे और फेंडर में कई कट और क्रीज देखने को मिलेंगे.