2023 Kia Seltos facelift: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है. किआ की ये कार मार्केट में आने के बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.



किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट नया इंजन


कंपनी नई किआ फेसलिफ्ट के 1.4 L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह नई 1.5 L मोटर से बदल रही है जो पहले से ज्यादा पावरफुल होगा, कार को 158 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क देगा. वहीं पुराना वाला 1.4 L टर्बो इंजन 138 bhp की पावर और 242Nm टॉर्क कॉम्बिनेशन वाला था वहीं पुराने इंजन में दिया जाने वाले 6-स्पीड मैनुअल (MT) या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक (AMT) ट्रांसमिशन को बरकरार रखा जा सकता है.


नई सेल्टोस में 1.5 L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो इसे 113 bhp की अधिकतम पावर और 144Nm हाइएस्ट टॉर्क देने की क्षमता वाला होगा. जिसे 6-स्पीड मैनुअल (MT) और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प के साथ किया जाएगा. वहीं दूसरा 113 bhp 1.5 L डीजल इंजन के साथ 250Nm टॉर्क के साथ आएगी. जिसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (AMT) और 6-स्पीड मैनुअल (MT) के साथ उपलब्ध होगा.


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स


नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जायेगा जिससे ये पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी. एडीएएस सिस्टम पैदल और साइकिल यात्री का पता लगाने, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर व्यू मॉनिटर, सेफ एग्जिट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अपडेटेड इंटीरियर


इस कार के नए इंटीरियर में सबसे पहले नए ऑल-डिजिटल 10.25-इंच कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बदलकर पहले से बेहतर बनाया गया है. जबकि 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम को बरकरार रखा है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट स्टैंडर्ड रोटरी गियर शिफ्ट के साथ मिलने की संभावना है. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक रूफ, सेंटर कंसोल के लिए नए स्विच और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नई सेल्टोस का नेविगेशन सिस्टम क्रूज कंट्रोल पर आधारित हो सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


भारत में इसका मुकाबला नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये)और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा (शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये) जैसी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें :- Tata Scrapping Facility Center: शुरू हो गई टाटा की पहली स्क्रैपिंग फैसिलिटी, कैसे करेगी काम?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI