Car Comparison: नई किआ सेल्टोस या हुंडई क्रेटा, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर
सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा फिलहाल भारत में 10.87 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 19.20 लाख रुपये तक जाती है.
2023 Kia Seltos vs Hyundai Creta: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज़ एसयूवी सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन को पेश कर दिया है. भारत में आई नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, अब पहले से बहुत अधिक अपडेट हो गई है. इस नई एसयूवी को ग्राहक 14 जुलाई से बुक कर सकते हैं. आज हम आपको यहां नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की तुलना उसके सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी हुंडई क्रेटा से तुलना करके बताने वाले हैं.
पावरट्रेन कंपेरिजन
2023 किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा में एक समान 113 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 बीएचपी पॉवर प्रोड्यूस करने वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. लेकिन सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 158 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉवरफुल इंजन है. सेल्टोस में अलग अलग इंजन के आधार पर MT, iMT, AT, IVT और DCT जैसे कुल पांच ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं.
2023 किआ सेल्टोस vs हुंडई क्रेटा: फीचर्स
किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा अधिक फीचर्स से लैस एसयूवी मानी जाती है. लेकिन नई सेल्टोस फेसलिफ्ट और अधिक आधुनिक फीचर्स से लैस है. इसमें दो 10.25-इंच यूनिट्स के साथ एक ट्विन-स्क्रीन सेट-अप दिया गया है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए इस्तेमाल होगा. साथ ही इसमें एक नया पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडीएएस सहित अन्य ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में भी नई सेल्टोस के समान फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.
2023 किआ सेल्टोस vs हुंडई क्रेटा: प्राइस कंपेरिजन
सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा फिलहाल भारत में 10.87 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 19.20 लाख रुपये तक जाती है. जबकि नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जो टॉप मॉडल के लिए 20.99 लाख रुपये तक जा सकती है. नई 2023 किआ सेल्टोस देश में टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन जैसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा. इसके टॉप-स्पेक ट्रिम में कई नए फीचर्स के साथ बाकी ट्रिम्स के मुकाबले अधिक प्रीमियम खूबियां होंगी.