2023 Lexus RX500h: ऑटोमोबाइल कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी पांचवी जेनरेशन लेक्सस आरएक्स को पेश कर दिया. हालांकि कंपनी अपनी इस कार से पर्दा जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा चुकी है. इस नयी लग्जरी कार को ऑनलाइन और कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिये बुक किया जा सकता है. आगे हम इस कार की कीमत, फीचर्स और इंजन की जानकारी देने जा रहे हैं.


कीमत


नयी लेक्सस आरएक्स को दो वेरिएंट (आरएक्स 350एच पैनासोनिक, आरएक्स 500एच) में पेश किया गया है. जिसमें आरएक्स 350एच पैनासोनिक को 95.80 लाख रुपये और आरएक्स 500एच को 1.18 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया है.


कंपनी ने अपनी नयी जेनरेशन लेक्सस आरएक्स को दो ऑडियो सिस्टम के साथ पेश किया है. पहला मार्क लेविसन और दूसरा पैनासोनिक. वहीं सेफ्टी की बात करें तो, इसे लेटेस्ट 3.0 ड्राइवर असिस्टेंस सेफ्टी सिस्टम से लैस किया गया है. इसके अलावा इसमें डायरेक्ट 4 ड्राइव फोर्स टेक्नोलॉजी, एचईवी सिस्टम और पावरफुल टर्बो हाइब्रिड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.


लेक्सस आरएक्स350एच 2023


इस लग्जरी कार को 2.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन को हाइब्रिड ट्रांसेक्सल और एक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो कुल 247hp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है. ये फोर व्हील ड्राइव कार केवल 7.9 सेकंड्स में 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में सक्षम है.


लेक्सस आरएक्स500एच 2023


इस कार में पावर देने के लिए 2.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ, इसके पिछले पहिये को ई-यूनिट से जोड़ा गया है. कंपनी अपनी इस नई आरएक्स के अब तक के सबसे दमदार होने का दावा कर रही है, जो 366hp की पावर और 460Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये कार केवल 6.2 सेकंड्स में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.


इनसे होगा मुकाबला


नयी लेक्सस आरएक्स का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5 जीप ग्रैंड चेरोकी, रेंज रोवर वेलार, जैगुआर एफ- पेस और ऑडी क्यू7 जैसी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें :- अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली हैं ये तीन कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI