2023 Tata Harrier Booking: टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली अपडेटेड मॉडल 2023 हैरियर एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. नई अपडेटेड हैरियर के एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन केबिन और सेफ्टी फीचर्स में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है. नई हैरियर अब ADAS सिस्टम से लैस होगी. साथ ही इसमें अन्य कई बदलाव भी किए गए हैं.  


कैसा होगा लुक?


Tata Motors ने हैरियर के मौजूदा डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, इस कार में 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, जेनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 3डी एलईडी टेललैंप और ग्लास एरिया के आसपास क्रोम फिनिश दिया गया है 


कैसा होगा इंटीरियर


Harrier के इंटिरियर की बात करें तो इसमें काफी सारे बदलाव किए गए हैं. इसके सीट्स से लेकर डैशबोर्ड तक सबकुछ बिल्कुल नया है. इसके अपफ्रंट में एक नया 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें बहुत सारे नए इनबिल्ड फंक्शन्स भी हैं. इसका नया 12 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट काफी स्मूथ और फास्ट है, साथ ही इसमें जेबीएल का 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है. इस कार में अब IRA-कनेक्टेड कार सुइट दिया गया है, जिसमें रिमोट कमांड, जियोफेंसिंग, ओटीए अपडेट व्हीकल सॉल्यूशन सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.  


ADAS से होगी लैस 


2023 Tata Harrier में लेवल 2 ADAS सिस्टम भी मिलेगा, जिसमें फ्रंट कोलिशन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन, हाई-बीम असिस्ट लैंड डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट और रियर कोलिशन अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


बुकिंग 


2023 टाटा हैरियर के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 30,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी.


यह भी पढ़ें :- खत्म होने वाला है नई रेनॉल्ट डस्टर का इंतजार, 7-सीटर लेआउट में 2025 तक होगी वापसी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI