Tata Safari Facelift: खत्म हुआ इंतजार, महिंद्रा एक्सयूवी 700 की नींद उड़ाने आ गई टाटा की नई सफारी, देखें कीमत, खासियत और फीचर्स
टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है.
2023 Tata Harrier & Safari facelift SUV launched: दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही एसयूवी कारें नये डिज़ाइन, नये इंटीरियर व साथ ही ढेर सारे अपडेटेड फीचर्स से लैस हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी इन दोनों SUVs के लिए बुकिंग ओपन किया है. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन ₹25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं. वहीं कीमतों की बात करें तो हैरियर एसयूवी 15.49 लाख से शुरू होकर ₹24.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 25.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक जाती है.
इस खबर में हम टाटा सफरी फेसलिफ्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे, हैरियर फेसलिफ्ट की डिटेल्स पढ़ने के क्लिक करें.
टाटा सफरी फेसलिफ्ट कलर ऑप्शन और वेरिएंट
टाटा सफरी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें - स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ शामिल हैं. वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 विकल्प मिलते हैं जिसमें - कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं.
टाटा सफरी फेसलिफ्ट एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो, नई सफारी में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नई पैरामीट्रिक ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ एलईडी टेललैंप मिलते हैं. इसके अलावा, एसयूवी अब एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील पर चलती है.
टाटा सफरी फेसलिफ्ट फीचर्स
वहीं फीचर्स के मामले में यह एसयूवी बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं से लैस है. टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.
टाटा सफरी फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन
टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है. यह इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नई सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स साथ अब पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है.
वेरिएंट वाइज कीमत
- स्मार्ट एमटी : 16.19 लाख रुपये
- प्योर एमटी : 17.69 लाख रुपये
- प्योर+एमटी (सनरूफ ऑप्शनल) : 19.39 लाख रुपये
- एडवेंचर : 20.99 लाख रुपये
- एडवेंचर+ (एडीएएस ऑप्शनल) : 22.49 लाख रुपये
- एक्म्प्लिश्ड : 23.99 लाख रुपये
- एक्म्प्लिश्ड+ : 25.49 लाख रुपये
- प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी : 20.69 लाख रुपये से शुरू
- प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी डार्क एडिशन : 20.69 लाख रुपये से शुरू
नोट - दी गई सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.