Honda Elevate SUV: होंडा मोटर्स ने पिछले साल अपनी एलिवेट के लॉन्च के साथ भारत में एसयूवी सेगमेंट में फिर से एंट्री किया. इस एसयूवी को देशभर में ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. मिड साइज सेगमेंट में आने वाली इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर जैसी कारों से होता है. एबीपी ऑटो लाइव अवार्ड्स के दूसरे एडिशन में एलिवेट को एसयूवी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.


कीमत और कलर ऑप्शंस


होंडा एलिवेट की एक्स शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये के बीच है और यह मुख्य तौर पर चार वेरिएंट में उपलब्ध है: एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स. कंपनी इसे तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस सहित 10 अलग-अलग रंगों में पेश करती है, जिसमें क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडियंट रेड मेटैलिक, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक शामिल हैं. 5 सीटर होंडा एलिवेट एसयूवी में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.


होंडा एलिवेट इंजन और ट्रांसमिशन


होंडा एलिवेट एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 121 पीएस पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें एमटी के साथ 15.31 किमी/लीटर और सीवीटी के साथ 16.92 किमी/लीटर का माईलेज मिलता है. 


होंडा एलिवेट फीचर्स


होंडा एलिवेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सनरूफ शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, एक रियर पार्किंग कैमरा और एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) जैसे एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप एसिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक हाई-बीम एसिस्ट शामिल हैं.


यह भी पढ़ें -


 


नई हुंडई आयोनिक 5 को मिला ईवी ऑफ द ईयर अवार्ड 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI