(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2024 ABP Live Auto Awards: नई हुंडई आयोनिक 5 को मिला ईवी ऑफ द ईयर अवार्ड
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एडवांस ड्राइवर-एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है.
Hyundai Ioniq 5 EV: इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले साल देश में अपनी सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप ईवी एसयूवी आयोनिक 5 को लॉन्च किया. यह ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से लैस है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ ईवी 6, वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज और बीएमडब्ल्यू आई4 से होता है. एबीपी ऑटो लाइव अवार्ड्स के दूसरे एडिशन में आयोनिक 5, ईवी ऑफ द ईयर अवार्ड की विजेता बनी.
कीमत
हुंडई की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 की एक्स शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है और यह केवल एक ही फुली लोडेड वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. यह 5 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आती है.
पॉवरट्रेन और रेंज
हुंडई आयोनिक 5 एक 72.6 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो कि रियर एक्सल पर मांउटेड एक सिंगल रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 217 PS की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बैटरी के साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ARAI प्रमाणित 631 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. यह 2 चार्जिंग ऑप्शंस को सपोर्ट करती है, जिसमें एक 150 किलोवाट का चार्जर जो 21 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकता है और दूसरा 50 किलोवाट का चार्जर जो एक घंटे में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकता है.
फीचर्स
हुंडई की इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स के तौर पर डुअल 12.3-इंच इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है. साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एडवांस ड्राइवर-एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़ें -