2024 ABP Live Auto Awards: नई टाटा नेक्सन एसयूवी को मिला फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर अवार्ड
अपने नए फ्यूचरिस्टिक लुक, नए अपडेटेड फीचर्स बेहतरीन इंजन ऑप्शंस के साथ नई टाटा नेक्सन एसयूवी, इस साल के लिए हमारी फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार विजेता है.
Facelift of the Year 2024: एबीपी ऑटो लाइव अवार्ड्स अपने दूसरे साल में एंट्री की है. अवॉर्ड्स की शाम बहुत ही खास रही है. जहां, 2023 में लॉन्च हुई सबसे बेहतरीन कारों और बाइक को सम्मानित किया गया. जिसमे SUV से लेकर सुपरकार तक शामिल रही हैं. इसी क्रम में टाटा नेक्सन एसयूवी फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स ने पिछले साल अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक नेक्सन एसयूवी के फेसलिफ्टेड मॉडल को देश में लॉन्च कर दिया. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट के लिए 15.80 लाख रुपये तक जाती है. इसे कुल 11 वेरिएंट (स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ एस, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ एस) और 6 कलर में पेश किया गया है.
टाटा नेक्सन डिजाइन
विनर बनने के पीछे इसके नए लुक का बड़ा योगदान है. इस एसयूवी को अब स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, एयर डैम, नए ग्रिल और बम्पर, एल-शेप एलईडी डीआरएल और नए रूफ रेल के साथ अपडेट किया गया है. साथ ही इसके दोनों तरफ ब्लैक्ड आउट B पिलर दिए गए हैं. इसके रियर प्रोफाइल को एक री डिजाइंड बंपर, वर्टीकल शेप के रिवर्स लाइट, वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट और एलईडी लाइट बार के साथ अपडेट किया गया है.
टाटा नेक्सन इंटीरियर और फीचर्स
नई फेसलिफ्ट के केबिन फीचर्स में भी काफी सारे बड़े बदलाव किए गए हैं, सबसे बड़े बदलाव के तौर पर इसमें एक 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसके जरिए नए एपी पैनल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एप्पल कार प्ले के साथ एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है. अन्य नए फीचर्स के तौर पर नया गियर लिवर, मल्टी लेवल ड्राइविंग मोड सिलेक्टर रोटरी नॉब, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक सेल्फ डिमिंग IRVM को भी शामिल किया गया है.
टाटा नेक्सन पॉवरट्रेन
नई टाटा नेक्सन में दो इंजन के ऑप्शंस देखने को मिलते हैं, जिसमें पहला एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यूनिट है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, AMT और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. दूसरे इंजन के ऑप्शन के तौर पर इसमें एक 1.5 लीटर डीजल यूनिट शामिल है, जो 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ 5- स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है.
इनसे होता है मुकाबला
नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 मारुति सुजुकी ब्रेजा, तो वहीं इसके इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट वर्जन से मुकाबला करने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी400 पहले से मौजूद है.
अपने नए फ्यूचरिस्टिक लुक, नए अपडेटेड फीचर्स बेहतरीन इंजन ऑप्शंस के साथ नई टाटा नेक्सन एसयूवी, इस साल के लिए हमारी फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार विजेता है.
यह भी पढ़ें -