2024 Bajaj Pulsar N250 Launched: बजाज ऑटो ने अपने पल्सर N250 मॉडल को अपडेट के साथ लॉन्च किया है. इस अपेडटेड मॉडल की कीमत में बजाज ने कुछ बढ़ोतरी की है. वहीं इस बाइक की डिस्प्ले में भी कंपनी ने बदलाव किया है. लेकिन, इस बाइक के पावरट्रेन में कुछ नया चेंज देखने को नहीं मिल रहा. बजाज ऑटो ने अपडेटेड मॉडल को तीन कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक के टायर पिछले मॉडल की तुलना में बड़े रखे गए हैं.




2024 बजाज पल्सर N250 के फीचर्स


2024 बजाज पल्सर N250 को अपडेट के साथ मार्केट में उतार दिया गया है. इस बाइक में तीन ABS मोड्स को जोड़ा गया है. ये तीन ABS मोड रेन (rain), रोड (road) और ऑफ-रोड (off-road) हैं. 2024 बजाज पल्सर N250 में ऑप-रोड मोड के दौरान ABS को स्विच-ऑफ किया जा सकता है, लेकिन ट्रैक्शन कंट्रोल को नहीं किया जा सकता. इसके व्हाइट और रेड कलर वेरिएंट को गोल्डन USD fork के साथ लाया गया है. वहीं इसके कुछ पार्ट्स को ब्लैक रखा गया है. N250 के पिछले मॉडल की तुलना में अपडेटेड मॉडल में ज्यादा कलर ऑप्शन दिए गए हैं.


बजाज पल्सर N250 के अपडेटेड मॉडल की LCD डिस्प्ले में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसमें ब्लूटूथ और नेविगेशन सिस्टम को जोड़ा गया. कंपनी ने इन फीचर्स को NS200 और NS160 के मॉडल में भी अपडेट किया था.




नई बजाज पल्सर N250 का पावरट्रेन


बजाज पल्सर N250 के अपेडेटेड मॉडल के पावरट्रेन को पिछले मॉडल की तरह ही रखा गया है. इस बाइक में 249.07 cc ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 24.5 ps की पावर मिलती है और 21.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड गीयर बॉक्स दिया है, जो कि स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आया है. इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. 2024 बजाज पल्सर N250 की राइवल बाइक Gixxer 250 को कहा जा सकता है.




नई बजाज पल्सर की कीमत


2024 बजाज पल्सर N250 की कीमत में कंपनी ने मामूली इजाफा किया है. इस अपडेटेड बाइक की कीमत में 1000 रुपये की वृद्धि की गई है. एक हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ इस बाइक की कीमत 1.51 लाख रुपये हो गई है.


ये भी पढ़ें


मारुति की इन गाड़ियों को Bharat NCAP ने दी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, ग्रैंड विटारा-ब्रेजा हैं शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI