2024 Bentley Flying Spur: बेंटले की इस लग्जरी कार की झलक आई सामने, जानें कब तक मारेगी दस्तक
बेंटले जल्द ही अपनी एक नई लग्जरी कार फ्लाइंग स्पर को लॉन्च करने की तैयारी में है. हालही में इस कार का आधिकारी पोस्ट जारी किया गया है. यह कार कॉन्टिनेंटल जीटी से काफी मिलती-जुलती होगी.
2024 Bentley Flying Spur: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने अपनी एक नई कार न्यू जेन Flying Spur की पहली झलक दिखा दी है. इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है. दरअसल बेंटले (Bentley) ने अपनी न्जू जनरेशन फ्लाइंग स्पर का आधिकारीक टीजर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगस्त 2024 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
2024 Bentley Flying Spur: डिजाइन
Get ready for the most powerful four-door in Bentley’s 105-year history.
— Bentley Motors (@BentleyMotors) July 18, 2024
The #Bentley #FlyingSpur is set to be reborn with the new performance-focused V8 hybrid engine.
-
CO₂ Emissions and fuel consumption data for EU27 is pending, subject to EU Type Approval. pic.twitter.com/eCMaUniKtL
अब इस लग्जरी कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी की इस नई कार में गोल हेडलैंप दिया गया है. साथ ही कार का नीचे का हिस्सा नई कॉन्टिनेंटल जीटी (New Continental GT) से मिलता-जुलता है. वहीं इस कार का लुक और डिजाइन काफी यूनिक है.
2024 Bentley Flying Spur: इंजन
अब इस कार के इंजन की बात करें तो न्यू जनरेशन बेंटले फ्लाइंग स्पर में W12 मोटर दिया हुआ है. इसके साथ ही इस कार में अल्ट्रा परफॉरमेंस हाइब्रिड इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 630 बीएचपी की मैक्स पावर और 900 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. साथ ही कंपनी के अनुसार नई बेंटले फ्लाइंग स्पर करीब 800 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. वहीं इस कार में नई कॉन्टिनेटल जैसे ही फीचर्स मिलने की संभावना है.
2024 Bentley Flying Spur: लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग डेट की आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगस्त 2024 में ही देश में लॉन्च कर सकती है. साथ ही ये कार मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. वहीं ये कार पूरी तरह से इंपोर्ट मॉडल होने वाला है. साथ ही ये कार इस साल के अंत तक देश में डिलीवरी के लिए पेश की जा सकती है. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में भी कोई जानकारी साझा नहीं करी है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Tucson Facelift: ADAS और 12.3 की टचस्क्रीन के साथ लॉन्च हुई हुंडई की ये एसयूवी, जानें कीमत