2024 Hero Xtreme 160R 4V: टीवीएस अपाचे को टक्कर देने आ रही हीरो की नई बाइक, नए अवतार में मारेगी एंट्री
हीरो ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. टीजर से पता चलता है कि इस बाइक को पहली बार ब्लैक और ब्रांज रंग के मिश्रण में उतारा जाएगा.
2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की स्पोर्टी लुक बाइक एक्सट्रीम को कंपनी ने 2023 में पेश किया था. इस बाइक को देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. ऐसे में कंपनी अब जल्द ही इस बाइक का नया अवतार भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक का लुक भी काफी आकर्षक हो सकता है. वहीं लॉन्च के बाद ये बाइक टीवीएस अपाचे (TVS Apache) को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ सकती है.
क्या होंगे बदलाव
हीरो ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. टीजर से पता चलता है कि इस बाइक को पहली बार ब्लैक और ब्रांज रंग के मिश्रण में उतारा जाएगा. साथ ही इसमें नए ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाएंगे. 2023 मॉडल बाइक में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस प्रदान कराया था. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक के 2024 मॉडल में डुअल चैनल एबीएस प्रदान करा सकती है.
मिलेंगे नए फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प की नई एक्ट्रीम 160आर 4वी में कई नए फीचर्स भी मिलने की संभावना है. टीजर से पता चलता है कि बाइक में इस बार सिंगल पीस सैडल दिया जाएगा. साथ ही नई बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमें ड्रैग रेस टाइमर भी दिया जाएगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस आगामी बाइक में पैनिक ब्रेक अलर्ट की सुविधा दी जाएगी. इस फीचर के ऑन होने के बाद बाइक में लगे ब्रेक लैंप और टर्न इंडिकेटर जल्दी-जल्दी जलने लगेंगे जिससे दूसरे बाइकर्स को स्थिति का पता चल सके.
इंजन में नहीं होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक नई हीरो एक्ट्रीम 160आर 4वी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें पहले मॉडल वाला ही इंजन दिया जाएगा. ये बाइक 163.2 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आएगी. ये इंजन 16.6 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 14.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा.
साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. ये नई बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ बाजार में उतारी जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन इसकी कीमत 2023 मॉडल से कुछ ज्यादा ही रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: MINI Cooper Cars: मिनी कूपर की ये दो लग्जरी कारें हुईं लॉन्च, आधुनिक फीचर्स से हैं लैस, जानें कीमत