2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हालही में अपनी नई स्पोर्टी लुक बाइक को पेश कर दिया है. दरअसल, हीरो एक्सट्रीम को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था जिसे बाजार से अच्छा रिस्पांस मिला था. वहीं अब कंपनी ने अपनी नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी 2024 (2024 Hero Xtreme 160R 4V) को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश है और इसे नए रंग मिश्रण के साथ उतारा गया है.
2024 Hero Xtreme 160R 4V: डिजाइन
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस नई बाइक के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन इस बाइक को कंपनी ने नए केवलर ब्राउन रंग के साथ उतारा है जो काफी आकर्षक दिखता है. हालांकि पिछले मॉडल वाले रंग भी इस बाइक में उपलब्ध हैं. साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी ऐड किया गया है.
2024 Hero Xtreme 160R 4V: इंजन
अब नई हीरो बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 163.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 16.6 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है जो इसे स्मूथ ट्रांसमिशन प्रदान कराता है.
2024 Hero Xtreme 160R 4V: सेफ्टी फीचर्स
नई हीरो एक्सट्रीम बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ एक पैनिक ब्रेक अलर्ट फीचर ऐड किया गया है. इसके अलावा बाइक में एक न्यू ड्रैग रेस टाइमर भी दिया हुआ है जो राइडर्स को स्प्रिंट टाइमिंग प्रदर्शित करेगा. ये फीचर्स बाइक के प्रदर्शन को बढ़ाने में भी मदद करते हैं.
ब्रेकिंग की बात करें तो इस बाइक में 17 इंच के व्हील दिए हुए हैं. इसमें फ्रंट में USD फोर्क्स दिया हुआ है और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो शॉक मौजूद है. साथ ही दोनों ही व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं.
2024 Hero Xtreme 160R 4V: कीमत
इस नई स्पोर्ट्स बाइक की कीमतों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई एक्सट्रीम 160आर 4वी की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये रखी है. ये बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 2 हजार रुपये महंगी है. बाजार में यह बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) और बजाज पल्सर 160 (Bajaj Pulsar 160) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Google Maps: गूगल मैप हुआ अपडेट, अब फ्लाईओवर के साथ EV चार्जिंग स्टेशन का भी मिलेगा पता
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI