2024 Kia Carnival: इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास भारत में पेश होने वाली फोर्थ जेनरेशन किआ कार्निवल को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इस बार इसपर कोई कवर नहीं था. इसे नवंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और यह फीचर्स, प्रीमियम फील और रोड प्रेजेंस के मामले में थर्ड जेनरेशन मॉडल से काफी आगे है.
जून 2023 में थर्ड जेन कार्निवल के बंद होने के बाद से, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (25.97 लाख-30.98 लाख रुपये) और टोयोटा वेलफायर (1.20 करोड़ रुपये) के बीच प्रीमियम एमपीवी स्पेस में लगभग 90 लाख रुपये का अंतर हो गया है. इसलिए, नई कार्निवल इस स्पेस में आराम से फिट हो जाएगी.
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 2024 किआ कार्निव
अपडेटेड फोर्थ जेनरेशन मॉडल के टेस्ट म्यूल में लास्ट जेनरेशन कार्निवल की तुलना में ज्यादा स्ट्रेट नोज है, साथ ही क्रोम हाइलाइट्स के साथ एक वाइड ग्रिल और L-शेप डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक वर्टिकल हेडलैंप है. बम्पर में एक छोटे एयर इनटेक के साथ एक फॉक्स ब्रश्ड एल्युमीनियम स्किड प्लेट है.
पीछे की तरफ भी L-शेप थीम दी गई है, जिसमें टेल-लैंप एक LED लाइट बार के जरिए जुड़े हुए हैं. रियर बम्पर में मैट ब्लैक प्लास्टिक और फॉक्स सिल्वर ट्रिम दिया गया है. साइड प्रोफाइल में एक बड़ा ग्लास हाउस, स्लाइडिंग रियर डोर और रियर क्वार्टर ग्लास के चारों ओर एक टेक्सचर्ड पैनल है. नई कार्निवल को 18-इंच वाले बड़े अलॉय के साथ देखा गया है.
2024 किआ कार्निवल इंटीरियर और फीचर्स
स्पाई शॉट्स में नई कार्निवल का केबिन नहीं दिखता है, लेकिन यह ग्लोबल-स्पेक मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है. इसमें एक मिनिमलिस्टिक थीम है, जिसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले, सेंट्रल स्क्रीन के नीचे AC और ऑडियो कंट्रोल, रोटरी ड्राइव सिलेक्टर, फ्रंट और रियर डैश कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, अपडेटेड डिजिटल की और डैशबोर्ड के साथ एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है. यह MPV विदेशों में 7, 9 और 11-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, लेकिन भारत में कौन सा वर्जन आएगा, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.
2024 किआ कार्निवल इंजन और स्पेक्स
ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कार्निवल में 3.5-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन भारत के लिए मॉडल में पहले की तरह 201hp, 2.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल यूनिट के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जारी रहने की संभावना है.
2024 किआ कार्निवल कीमत और मुकाबला
नई कार्निवल इस साल सितंबर-अक्टूबर तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत भारत में 26 लाख से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसके अपने पिछले मॉडल की तरह ही CKD रूट के जरिए आने की संभावना है. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ा ऊपर सेगमेंट में स्थित होगी, लेकिन फिर भी इसका मुकाबला हाइक्रॉस से ही होगा.
यह भी पढ़ें -
Maruti Wagon R का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही है कंपनी, इन कारों की बढ़ेगी मुसीबत!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI