Upcoming Sedan: मार्केट में तहलका मचाने आ रहीं दो नई सेडान कार, स्टाइलिश लुक के साथ होंगे जोरदार फीचर्स
मारुति सुजुकी डिजायर का अपडेटेड मॉडल और होंडा अमेज फेसलिफ्ट को जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इन गाड़ियों का डिजाइन और फीचर्स भी काफी शानदार होने वाला है.
Upcoming Sedan: भारतीय मार्केट में सेडान गाड़ियों का काफी जलवा रहता है. इसी बीच देश में जल्द ही दो नई सेडान लॉन्च होने वाली हैं. हालांकि सेडान से ज्यादा डिमांड एसयूवी गाड़ियों की रहती है. लेकिन फिर भी सेडान गाड़ियों को लोग अभी भी काफी पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी डिजायर का अपडेटेड मॉडल और होंडा अमेज फेसलिफ्ट को जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इन गाड़ियों का डिजाइन और फीचर्स भी काफी शानदार होने वाला है.
Honda Amaze Facelift
होंडा अपनी चर्चित कार अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही देश में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस कार को साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. इतना ही नहीं ये नई होंडा अमेज अपने अंतरराष्ट्रिय मॉडल पर बेस्ड होने वाली है. इसके अलावा इस कार का एक्टिरियर में बदलाव होने की संभावना है. वहीं इंटीरियर में नई एलईडी डिजिटल क्लस्टर के साथ कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
हालांकि इस कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें पहले वाला है 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 90 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने वाला है.
2024 Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की श्रेणी में डिजायर भी आती है. जानकारी के अनुसार कंपनी अब जल्द ही नई मारुति सुजुकी डिजायर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही नया डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. पावरट्रेन की बात करें तो नई मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला Z सीरीज़ पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है.
साथ ही कार में 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा ये कार 25 किमी से भी ज्यादा का माइलेज प्रदान करेगी. जानकारी के अनुसार इस कार में भी सीएनजी का विकल्प दिया जा सकता है जो करीब 35 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी.
इसके साथ ही कार में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबीएस के साथ ईबीडी, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. वहीं ये कार अगली साल के शुरूआत में बाजार में दस्तक दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Taisor: साउथ अफ्रीका में नए नाम के साथ लॉन्च हुई Toyota की ये कार, इसी साल भारत में दी थी दस्तक