लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है नई Maruti Swift का जादू, दस दिन में बुकिंग का आंकड़ा 10 हजार पार
इस हैचबैक के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आईसोफिक्स एंकर शामिल हैं.
New Gen Maruti Suzuki Swift: कुछ दिन पहले ही मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये के बीच हैं. इस मॉडल में बड़े कॉस्मेटिक बदलाव, फीचर अपग्रेड और बिल्कुल नया Z-सीरीज इंजन है. नई 2024 मारुति स्विफ्ट की बुकिंग 1 मई से 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई थी और बुकिंग विंडो खुलने के मात्र 10 दिनों के भीतर ही इस हैचबैक के लिए 10,000 बुकिंग ऑर्डर मिल चुके हैं.
वेरिएंट्स, इंजन और माइलेज
नई स्विफ्ट, लाइनअप में पांच ट्रिम्स; LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ में आती है, जो एक नए 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है. मारुति सुजुकी का दावा है कि इसका नया इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और AMT गियरबॉक्स के साथ 25.72kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है. पुराने K12 पेट्रोल यूनिट की तुलना में, नया Z-सीरीज इंजन लगभग 3kmpl ज़्यादा माइलेज देता है, जो स्विफ्ट को भारत की सबसे किफ़ायती हैचबैक में से एक बनाता है. यह इंजन 82bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि पुराने इंजन की तुलना में 8bhp और 1Nm कम है. दावा किया गया है कि नई स्विफ्ट में 12 प्रतिशत तक कम कार्बन उत्सर्जन होता है.
इंटीरियर और फीचर्स
नई 2024 मारुति स्विफ्ट का इंटीरियर फ्रोंक्स से मिलता-जुलता है, जिसमें बड़ा, फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच डिजिटल MID के साथ अपडेटेड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड सेंट्रल एयर कंडीशनिंग वेंट, नए HVAC स्विच और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं. जबकि पावर एडजस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर, LED फॉग लैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और रियर AC वेंट जैसे फीचर्स टॉप-एंड ZXi+ ट्रिम में देखने को मिलते हैं.
नए सेफ्टी फीचर्स से है लैस
इस हैचबैक के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आईसोफिक्स एंकर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -