2024 Maruti Suzuki Swift: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट को अब बड़ा अपडेट मिलने वाला है. इस कार ने 2023 के आखिर में ग्लोबल मार्केट में अपनी शुरुआत की थी और अब यह 9 मई को भारतीय बाजार में लांच होने जा रही है. कल इसके कीमतों की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. आइए जानते हैं इस कार में क्या नया मिलने वाला है.
नया इंजन
2024 स्विफ्ट में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसकी परफ़ॉर्मेंस रेटिंग 82 PS और 112 Nm होगी, साथ ही बेहतर ड्राइवेबिलिटी और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी भी मिलेगी. मारुति इसे 5-स्पीड MT और AMT विकल्पों के साथ पेश करेगी.
अपडेटेड डिजाइन
नई पीढ़ी के साथ इस कार एक्सटीरियर को भी अपडेट किया गया है, जिसमें रीस्टाइल्ड ग्रिल, बंपर और फ्रंट फेसिया के लिए नए एलईडी DRLs दिए गए हैं. प्रोफाइल में, बड़े बदलाव के तौर पर नए 16-इंच के अलॉय व्हील और रियर डोर हैंडल की जगह है, जो कि अब C-पिलर पर नहीं हैं. रियर-एंड डिजाइन में स्पोर्टी अपील के लिए डार्क एलिमेंट के साथ नया बंपर और फ्रेश टेललाइट्स हैं. ये छोटे डिज़ाइन अपडेट इसे और भी आधुनिक बनाते हैं जबकि अभी भी इसे आसानी से आइकॉनिक मारुति स्विफ्ट के तौर पर पहचाना जा सकता है.
नया इंटीरियर
नई स्विफ्ट के इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, स्लीक एसी वेंट और एक नए डिजाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है, जो अब मारुति बलेनो के कंसोल जैसा दिखता है. डैशबोर्ड का ड्राइवर साइड उतना अलग नहीं दिखता क्योंकि इसमें अभी भी TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ डुअल-पॉड एनालॉग सेटअप है. इसमें हल्के और गहरे भूरे रंग के सेक्शन के साथ लाइट केबिन थीम मिलने की भी उम्मीद है.
अपग्रेडेड फीचर्स और सेफ्टी
2024 स्विफ्ट में हैचबैक के मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट होगा जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी को सपोर्ट करेगा. इसमें मारुति की कनेक्टेड कार टेक फीचर्स भी दिए जाएंगे. अन्य फीचर अपग्रेड में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स पहले की तरह ही मिलेंगे.
संभावित कीमतें
उम्मीद है कि नई मारुति स्विफ्ट पुरानी हैचबैक के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस से होता रहेगा.
यह भी पढ़ें -
भारतीय बाजार में एक और बड़े प्लेयर की होगी एंट्री, 3 इलेक्ट्रिक कारों के साथ आ सकती है ये चीनी कंपनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI