2024 Motogp Bharat Canceled: इस साल 2024 में देश में 'मोटो जीपी भारत' का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस खबर को लेकर फैंस काफी निराशा है. आयोजकों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, इस साल के मोटोजीपी भारत के सत्र के आयोजन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. जिससे देश में इस साल इस रेस का आयोजन नहीं होगा. अब इस रेस का आयोजन मार्च 2025 में किया जाना प्रस्तावित है. ड्रोन, फेयरस्ट्रीट और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर रेसिंग की दुनिया के इस सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट इवेंट के भारत संस्करण के इस साल के आयोजन को टालने का फैसला किया है.


अगले साल मार्च में होगा आयोजन 


इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 2024 में नहीं होगा, इसकी घोषणा एफआईएम, आईआरटीए और डोर्ना स्पोर्ट्स ने की है. MotoGP ने भारत में इस रेस की वापसी को 2025 के शुरुआती महीनों तक के लिए रोक दिया है, जिसका लिए ऑपरेशन संबंधी कारणों का हवाला दिया गया है. प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी मिली है कि मार्च 2025 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट उत्तर प्रदेश सरकार की सलाह के बाद फिर से मोटोजीपी भारत का आयोजन किया जा सकता है और उस समय दर्शकों और राइडर्स दोनों के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल रहने का अनुमान है.


क्यों टला आयोजन?


आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार, मोटोजीपी को कैंसिल करने के पीछे सबसे बड़ी वजह पूरे देश में पड़ रही भीषण गर्मी है. जब पिछले साल सितंबर महीने में इस रेस का आयोजन हुआ था तब भी रेसर्स भीषण गर्मी के कारण काफी परेशान हुए थे. जिससे कुछ रेसर्स की तबियत भी बिगड़ गई थी. जबकि इस साल देश में पिछले साल से ज्यादा भयानक गर्मी का प्रकोप जारी है. भारी गर्मी के कारण रेसिंग शूट पहनकर रेसर्स को बाइक चलाने में काफी परेशानी होती है. जिस कारण इस रेस को इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 


2023 भारत मोटो जीपी


2023 में मोटो जीपी भारत का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर सितंबर महीने में किया गया था. यह आयोजन तीन दिवसीय था, जिसमें 11 टीमों के कुल 22 राइडर्स ने भाग लिया था. मोटोजीपी भारत के पहले संस्करण में इटैलियन रेसर मार्को बेजेची विजेता बने थे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के तमाम सेलीब्रिटीज ने अपनी माैजूदगी दर्ज करायी थी.


यह भी पढ़ें -


बस 2 लाख रुपये में Kia Sonet SUV हो सकती है आपकी, बस करना होगा ये काम!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI