2024 New Porsche Panamera: 2024 न्यू पोर्शे पनामेरा भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इस लग्जरी सेडान को कंपनी ने इंडियन मार्केट में उतार दिया है. पोर्शे की बाकी गाड़ियों की तरह ही इस सेडान की कीमत भी करोड़ों में है. पोर्शे का ये थर्ड जेनेरेशन मॉडल है. साथ ही पोर्शे ने स्पोर्टिंग एज के साथ और भी लग्जीरियस बनाया है. 2024 पोर्शे पनामेरा के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही बदलाव करके कंपनी ने इस कार को मार्केट में उतारा है.
2024 न्यू पोर्शे पनामेरा का डिजाइन
2024 पनामेरा, पोर्शे की मोस्ट लग्जीरियस सेडान में शामिल हो गई है. न्यू पनामेरा एक लंबी कार है. इस कार की लंबाई 5,052 mm है. वहीं इस कार में स्पोर्टियर एपीरियंस भी दिया गया है. पोर्शे की इस लग्जीरियस सेडान में स्पोर्टिंग एज लगाए गए हैं. पोर्शे की इस कार में नई हेडलैम्प का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कार में नए अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं. न्यू पोर्शे पनामेरा के लुक को और भी स्पोर्टी बनाने के लिए रियर विंडो को फ्रेमलैस रखा गया है और इसकी रूफलाइन को एक ढलान (स्लोप) दिया गया है. इस कार का बंपर डिजाइन भी नया है और रियर टेल लैम्प्स को थोड़ा और चौड़ा किया गया है.
न्यू पोर्शे पनामेरा का कैसा है इंटीरियर?
न्यू पोर्शे पनामेरा को केवल बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी शानदार लुक दिया गया है. इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. कंपनी ने नई Porsche Cayenne की तरह ही पनामेरा के डैशबोर्ड में भी कंपनी ने बदलाव किए हैं. 2024 पोर्शे पनामेरा में नया 12.6-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगाया गया है. वहीं इस कार में हैप्टिक फीडबैक कंट्रोल के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. पोर्शे की कार के डैशबोर्ड पर नया गियर सेलेक्टर भी लगाया गया है, जिससे ये कार में और भी ज्यादा स्पेस देता है. इन डिस्प्ले सिस्टम के अलावा पोर्शे की इस लग्जीरियस सेडान में 10.9-इंच की एक और अलग से स्क्रीन दी गई है, जिसका इस्तेमाल और जानकारी लेने या कार में बैठकर बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने के लिए किया जा सकता है.
पोर्श पनामेरा की थर्ड जेनेरेशन कार का पावरट्रेन
भारतीय बाजार में लॉन्च हुई पोर्शे पनामेरा की कार में 2.9-लीटर, V6 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिसके साथ में 8-स्पीड PDK ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है और रियर व्हील ड्राइव साथ में जुड़ा हुआ है. पोर्शे की बाकी कारों की तरह ही इस कार में कस्टमाइजेशन के लिए पूरी संभावना दी गई है. इस कार की पीछे की सीट में काफी स्पेस है, जिससे ये कार सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बना सकती है.
2024 न्यू पोर्शे पनामेरा की कीमत
साल 2013 में पोर्शे की बिक्री सबसे खास रही थी. उस साल पोर्शे की 914 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. तब से लेकर अब तक पोर्शे कई पनामेरा के कई मॉडल बाजार में उतार चुकी है. वहीं कंपनी नई Macan इलेक्ट्रिक को भी ऑटोमोबाइल मार्केट में ला चुकी है. अब पोर्शे ने भारतीय बाजार में पनामेरा की थर्ड जेनेरेशन कार को लॉन्च कर दिया है. पोर्शे ने इंडियन मार्केट में इस कार की कीमत 1.65 करोड़ रुपये रखी है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI