देखिए 2024 Renault Kwid का रिव्यू, बेहतर प्राइस प्वाइंट पर मिलते हैं ज्यादा फीचर्स
क्विड ड्राइव करने में आसान है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी हल्के स्टीयरिंग के साथ मदद करता है. यह कॉम्पैक्ट है और खराब सड़कों पर चलने के साथ-साथ शहर में इस्तेमाल के लिए एकदम सही है.
2024 Renault Kwid Review: रेनॉ ने इस साल की शुरुआत में अपनी क्विड हैचबैक को अपडेट किया था और इसके वेरिएंट लाइन-अप में कुछ खास बदलाव किए गए थे. हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव RXL(O) वेरिएंट की शुरुआत के तौर पर किया गया है, जिसमें किफायती कीमत पर टचस्क्रीन और ऑटोमेटिक AMT जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. साथ ही, सभी वेरिएंट में अब सीटबेल्ट रिमाइंडर है और अब स्टैंडर्ड के तौर पर ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.
बडे़ ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एसयूवी जैसी फीलिंग
क्विड हमेशा से ही एक बेसिक कार नहीं रही है और साथ ही इसकी स्टाइलिंग भी एसयूवी जैसी नहीं दिखती थी. अपने मौजूदा अवतार में यह स्प्लिट हेडलैंप शेप और 184mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक एसयूवी जैसी फील देती है.
इंटीरियर और फीचर्स
इसके इंटीरियर में लगी 8 इंच की टचस्क्रीन काफी आकर्षक है और इसमें एक बेहतरीन रियर कैमरा डिस्प्ले है और साथ ही एक डिजिटल क्लस्टर भी है. हमेशा की तरह AMT सिलेक्टर को अभी भी कंसोल पर रखा गया है और बेसिक होने के साथ-साथ फिट एंड फिनिश में भी काफी सुधार हुआ है. इसमें स्पेस भी अच्छा है और इसका बूट भी काफी बड़ा है.
ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कीमत
क्विड ड्राइव करने में आसान है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी हल्के स्टीयरिंग के साथ मदद करता है. यह कॉम्पैक्ट है और खराब सड़कों पर चलने के साथ-साथ शहर में इस्तेमाल के लिए एकदम सही है. 1.0 पेट्रोल इंजन शहर में ड्राइविंग के लिए काफी अच्छा है, लेकिन स्पीड बढ़ने पर थोड़ी आवाज सुनाई देती है. यह सिटी सेंट्रिक कार है और दो यात्रियों के साथ एसी चालू होने पर भी इसका परफॉर्मेंस भी अच्छा रहता है.
यह एक बेहतरीन शहरी कार है जिसमें एसयूवी जैसा स्टांस है और कीमत के हिसाब से इसमें अच्छे फीचर्स भी हैं. अपनी कीमत के हिसाब से यह एक बेहतरीन पैकेज है और इसके RXL(O) वेरिएंट की कीमत 5.4 लाख रुपये है जबकि टॉप-स्पेक क्लाइंबर की कीमत 5.8 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें