2024 Nissan X-Trail: निसान एक्स-ट्रेल का नया टीजर जारी, पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
निसान इंडिया ने अपनी आगामी एसयूवी एक्स-ट्रेल का नया टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर से पता चलता है कि कार में एक नया पैनॉर्मिक सनरूफ और एडीएएस सिस्टम भी मिलेगा.
2024 Nissan X-Trail: कार बनाने वाली कंपनी निसान इंडिया जल्द ही अपनी एक नई कार को देश में लॉन्च करने वाली है. निसान ने इस कार का आधिकारीक टीजर हालही में पेश किया है जिसमें इस कार में कई जबरदस्त फीचर्स होने की पुष्टी होती है. वहीं ये कार पैनॉर्मिक सनरूफ और एडीएएस के साथ कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाली है. साथ ही इसका लुक भी काफी यूनिक होने वाला है.
क्या मिलेगा नया
Coming soon. The globally renowned SUV. Keep watching this space for more updates.#NissanIndia #Nissan #NewCar #Launch #ComingSoon #Outdo #Xtrail #SUV pic.twitter.com/1Vp0SX7CD3
— Nissan India (@Nissan_India) July 11, 2024
निसान एक्स-ट्रेल का नया टीजर कार के इंटीरियर पर फोकस करता है. जानकारी के मुताबिक इस नई एसयूवी में एक नया पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ एक बड़ा फ्रीस्टैंडिग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा कार में डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मौजूद रहेगा. इतना ही नहीं एसयूवी में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), ऑटो होल्ड इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और कई ड्राइविंग मोड्स जैसे धांसू फीचर्स भी दिए जाएंगे.
7 सीटर वेरिएंट में देगी दस्तक
निसान एक्स-ट्रेल देश में 5 और 7 सीटर वेरिएंट में मौजूद है. वहीं ये नई कार 7 सीटर कार के रूप में लॉन्च की जाएगी. वहीं इस कार में दमदार इंजन भी दिया जाएगा जो ज्यादा बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस थ्री रो एसयूवी में एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी और ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की संभावना है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल निसान ने अपनी इस आगामी एसयूवी की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कार करीब 40 से 45 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में आ सकती है. इसके अलावा इस कार के इसी साल तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. बाजार में यह कार स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq), जीप मैरिडियन (Jeep Meridian) और एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Land Rover Discovery: लैंड रोवर की इस धांसू कार का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, मिला नया इंजन