2024 Nissan X-Trail Rivals: इन गाड़ियों को टक्कर देती है नई निसान एक्स-ट्रेल, जानें कौन सी ज्यादा बेहतर
निसान इंडिया ने अपनी नई एक्स-ट्रेल को भारतीय मार्केट में 49.92 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा है. आयात के रूप में उपलब्ध होने के बावजूद, एक्स-ट्रेल सीमित संख्या में उपलब्ध होगा.
2024 Nissan X-Trail Rivals: निसान इंडिया (Nissan India) ने हालही में अपनी एक प्रीमियम एसयूवी एक्स-ट्रेल को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस कार में दमदार पावरट्रेन के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. ऐसे में बाजार में यह कई और गाड़ियों को भी कड़ी टक्कर देती है. आइए जानतें हैं कि कौन सी गाड़ियों से बेहतर है नई निसान एक्स-ट्रेल.
Nissan X-Trail Price
निसान इंडिया ने अपनी नई एक्स-ट्रेल को भारतीय मार्केट में 49.92 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा है. आयात के रूप में उपलब्ध होने के बावजूद, एक्स-ट्रेल सीमित संख्या में उपलब्ध होगा. एक्स-ट्रेल को भारत में आयात किया जाता है और सीबीयू के रूप में, हल्के हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आता है.
हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson)
निसास एक्स-ट्रेल हुंडई टक्सन को कड़ी टक्कर देती है. इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया हुआ है. वहीं इस कार की एक्स शोरूम कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होकर 35.9 लाख रुपये तक जाती है.
जीप मैरेडियन (Jeep Meridian)
जीप इंडिया की मैरेडियन भी नई निसान एक्स-ट्रेल से मुकाबला करती है. इस एसयूवी में कंपनी ने 2.0 लीटर का डीजल इंजन उलब्ध कराया है जो निसान एक्स-ट्रेल से ज्यादा है. वहीं जीप मेरिडियन की एक्स शोरूम कीमत 33.7 लाख रुपये से शुरू होकर 39.8 लाख रुपये के बीच है.
फॉक्सवैगन टायगुन (Volkswagen Taigun)
फॉक्सवैगन की टायगुन भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कंपनी की सेफेस्ट कार्स की लिस्ट में भी आती है. इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर का TSI इंजन प्रदान कराया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 35.7 लाख रुपये है.
स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq)
स्कोडा कोडियाक भी इस लिस्ट में आती है. स्कोडा कोडियाक की एक्स शोरूम कीमत 40 लाख रुपये से कम है. वहीं इस कार में 2.0 टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये भी एक सेफ कार्स की लिस्ट में आती है. साथ ही इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा इंडिया की फॉर्च्यूनर कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी मानी जाती है. इस कार में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 33 लाख रुपये से शुरू होकर 51 लाख रुपये तक जाती है. यह देश में राजनेताओं और फेमश लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की माइलेज कार को दो लाख रुपये देकर ले आएं घर, जानें कितनी बनेगी EMI