2024 Nissan X-Trail: निसान इंडिया की बहुप्रतिक्षित एसयूवी एक्स-ट्रेल आज भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है. इस एसयूवी में दमदार पावरट्रेन दिया गया है. इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है. साथ ही यह पहली ऐसी कार है जिसमें कंपनी ने वेरिएबल कमप्रेशन टर्बो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही इस कार को कंपनी ने तीन रंगों में बाजार में उतारा है.


2024 Nissan X-Trail: पावरट्रेन




नई निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी ने CMF-C प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है. वहीं इस कार को भारत में थ्री रो वेरिएंट में बेचा जाएगा. इस नई एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर तीन सिलेंडर वाला टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. साथ ही इसे 12 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से भी कनेक्ट किया गया है. ये इंजन 163 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसे सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.


2024 Nissan X-Trail: डिजाइन


इस नई एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पिलिट हेडलैंप के साथ वी मोशन ग्रिल भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ राउंड शेप का व्हील आर्क भी मौजूद है. इतना ही नहीं एसयूवी में डायमंड कट अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप जैसे एलिमेंट्स भी दिए हुए हैं.


2024 Nissan X-Trail: फीचर्स


अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ डुअल पैन पेनोरेमिक सनरूफ भी प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, किलेस एंट्री, पुश स्टार्ट बटन, ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हुए हैं. साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया हुआ है.


2024 Nissan X-Trail: कीमत


निसान इंडिया ने अपनी इस नई एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपये रखी है. वहीं इसे बाजार में पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैम्पेन सिल्वर जैसे तीन रंगों में बेचा जाएगा. बाजार में यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी.


Toyota Fortuner को मिलेगी टक्कर


टोयोटा इंडिया की चर्चित एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर मानी जाती है. यह बाजार में एक धाकड़ एसयूवी मानी जाती है. नई निसान एक्स-ट्रेल बाजार में फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी. आपको बताते चलें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर में कंपनी ने 2.7 लीटर का पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 166 पीएस की पावर के साथ 245 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. ऐसे में निसान से ज्यादा तगड़ा इंजन टोयोटा फॉर्च्यूनर में दिया हुआ है.


फीचर्स के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर में फिलहाल सनरूफ नहीं मिलता है जो निसान एक्स-ट्रेल में प्रदान कराया गया है. हालांकि इन दोनों गाड़ियों के कीमत में भी कोई ज्यादा फर्क नहीं है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें: 2024 Yezdi Adventure: 2.10 लाख रुपये की कीमत में आ गई नई येजडी एडवेंचर बाइक, जानें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI