2024 Skoda Kodiaq: कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नई कोडियाक को देश में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इस कार को हालही में यूरो एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान कराई है जिसके बाद ये कंपनी की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में आ गई है. वहीं इस कार में कमाल के फीचर्स और पावरट्रेन मिल जाता है.
कब होगी लॉन्च
जानकारी के अनुसार स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) अपनी 2024 कोडियाक को अगले साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी अपनी नई Superb कार को भी देश में लॉन्च करने वाली है. इतना ही नहीं स्कोडा की पहले से ही दो सुरक्षित गाड़ियां मौजूद हैं जिनका नाम स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया है.
स्कोडा कोडियाक क्रैश टेस्ट
स्कोडा कोडियाक के नए मॉडल को EURO NCAP ने क्रैश टेस्ट के लिए इस्तेमाल किया है. इस टेस्ट में कार ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नई स्कोडा कोडियाक ने एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में 89 फीसदी, चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 83 प्रतिशत और पैडस्टल यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वहीं इस कार के सेफ्टी फीचर्स को कुल 72 फीसदी अंक मिले हैं.
यूरो एनसीएपी ने इस कार को फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्टेबल पाया है. वहीं इस कार में सवाल लोग सुरक्षित रहेंगे. आपको बताते चले की यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है. वहीं भारत में इसे अलगे साल की शुरूआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
कितनी होगी कीमत
फिलहाल स्कोडा की ओर से इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन इस कार को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नई कार को करीब 15 से 20 लाख रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें कमाल के फीचर्स भी मिल सकते हैं जो कार को एक बेहतरीन एसयूवी के रूप में बाजार में पेश करेंगे.
यह भी पढ़ें: 2024 Nissan X-Trail: निसान एक्स-ट्रेल का नया टीजर जारी, पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI