अक्टूबर 2020 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 24 फीसदी गिरावट, फेस्टिव सीजन के बावजूद फिलहाल नहीं मिली राहत
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन या फाडा ने अक्टूबर 2020 में नए वाहनों का आंकड़ा पेश किया है. फाडा के मुताबिक फेस्टिव सीजन होने के बावजूद अक्टूबर 2020 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने अक्टूबर 2020 में नए वाहनों का चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है. फाडा के मुताबिक फेस्टिव सीजन होने के बावजूद अक्टूबर 2020 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर महीने में रजिस्टर हुए कुल वाहनों की संख्या 14 लाख 13 हजार रही, जबकि पिछले साल अक्टूबर के महीने में यह संख्या 18 लाख 59 हजार थी. हालांकि, सितंबर 2020 की तुलना में, जब 13,44,866 वाहन पंजीकृत किए गए, ऑटो उद्योग में 5.11 प्रतिशत महीना दर महीना वृद्धि भी देखी गई है. फाडा के अनुसार गिरावट का एक कारण यह भी है कि अक्टूबर 2020 में सिर्फ नवरात्रि का त्योहार था जबकि अक्टूबर 2019 में नवरात्रि और दीवाली दोनों ही त्योहार थे.
नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन पिछले साल के मुकाबले हुए कम
अक्टूबर 2020 के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन फाडा के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, "अक्टूबर में मासिक आधार पर सकारात्मक बढ़त देखी जा रही है, लेकिन सालाना रजिस्ट्रेशन के आधार पर नकारात्मक परिणाम मिले हैं. 9 दिनों की नवरात्रि में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन तो बहुत हुए लेकिन पिछले साल की तुलना में इनकी संख्या कम ही रही.
ट्रैक्टर की डिमांड में हुआ इजाफा
नई कारों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2 लाख 49 हजार 860 यूनिट रहा जो 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, जबकि अक्टूबर में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल की डिमांड 10 लाख 41 हजार रही जो 29 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है. इस दौरान तीन पहिया वाहनों की डिमांड में भी कमी नजर आई है, हालांकि ट्रैक्टर की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है और इस कारण इनके रजिस्ट्रेशन में 55 प्रतिशत का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें
नई Hyundai i20 खरीदने का कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें इससे जुड़ी ये खास बातें, इन कारों से है टक्कर