Best Bikes in 250cc Segment: देश में पिछले कुछ समय से बहुत लोगों का रुझान पॉवरफुल बाइक के प्रति काफी बढ़ गया है. इस कारण 250 सीसी सेगमेंट में काफी बिक्री देखने को मिल रही है. ऐसी बाइक का फायदा यह होता है कि यह डेली भी इस्तेमाल की जा सकती हैं और लॉन्ग राइड पर मस्ती के भी इन्हें प्रयोग किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी एक ऐसी ही एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बाइक के बारे में जो इस सेगमेंट में आती हैं. 


बजाज पल्सर N250 और F250


बजाज की पल्सर सीरीज की बाइक अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. कंपनी देश में इस सीरीज की N250 और F250 बाइक की बिक्री करती है. इन दोनो में ही एक 250cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. जो कि 24.5 PS की पावर और 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इन दमदार बाइक में N250 की शुरूआती कीमत 1.45 लाख रुपये और F250 की शुरूआती कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. 


सुजुकी जिक्सर 250


सुजुकी की जिक्सर 250 बाइक की कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा है यह राइडिंग का एक शानदार अनुभव देता है और इसमें एक 250cc का इंजन मिलता है जो 26.5hp की मैक्सिमम पावर 22.2 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस बाइक कीमत 1.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


यामाहा एफजेड 25


Yamaha की FZ 25 भी 250सीसी सेगमेंट की बहुत दमदार बाइक है. इस बाइक में एक 250cc का एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 20.8 PS की पॉवर और 20.1 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है. 


सुजुकी जिक्सर एसएफ 250


सुजुकी की जिक्सर एसएफ कंपनी की ही जिक्सर बाइक का एक स्पोर्टी वर्जन है. इसमें एक अलग डिजाइन का हेडलैंप मिलता है. इसका इंजन जिक्सर जैसा ही दिया गया है. इस बाइक की कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


बजाज डोमिनर 250 


250cc के सेगमेंट में बजाज की एक और बाइक डोमिनार 250 भी उपलब्ध है. इस बाइक में एक 250cc का का इंजन मिलता है, जो की 27 hp की पॉवर 23 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह बाइक अधिक पॉवरफुल होने के साथ ही बहुत भारी भी है. इस बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होने वाली है नई Pulsar N150, यामाहा की FZ FI को मिलेगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI