3 SUV Cars Launching Soon: इंडियन मार्केट में हमेशा से ही मिड-साइज SUV की डिमांड रही है. पहले ही हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईरायडर और किआ सेल्टोस जैसी SUV सबसे ज्यादा पॉपुलर है.


इसी कड़ी में टाटा, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियां अपनी 3 नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही हैं. आइए इन तीनों एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और बिक्री के बारे में विस्तार से जानते हैं. 


Tata Curvv ICE 


टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 7 अगस्त को भारत में लॉन्च हो चुका है. इसके ICE वेरिएंट को 2 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. अपकमिंग टाटा कर्व में आपको पावरट्रेन के तौर पर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का टर्बो GDI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है. हालांकि अपकमिंग टाटा कर्व की कीमतों का इंतजार कस्टमर्स अभी भी बेसब्री से कर रहे हैं.


ये इंजन 123 बीएचपी की मैक्स पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने वाला है. 


Hyundai Alcazar Facelift


हुंडई क्रेटा के बाद कंपनी अब अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्काजार फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार प्ले कनेक्टिविटी (Android and Apple) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी. 


MG Windsor EV


कार निर्माता कंपनी MG Motors भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV को जल्द लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग विंडसर EV में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक ऑप्शन मिलने वाला है. हालांकि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, इस कार को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


पेट्रोल भराने जा रहे हैं तो ध्यान दें, नहीं होगा ये पेपर तो कटेगा बड़ा चालान, जानें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI