Car Gear Shifting Tips: कार की माइलेज गलत तरीके से गियर शिफ्टिंग करने से भी कम होती है. अक्सर ये देखा गया है कि ड्राइवर कार चलाते वक्त कई बार गलत तरीके से गियर शिफ्टिंग करते हैं. आज हम आपको गियर शिफ्टिंग की उन गलितयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर लोग करते हैं और जिसकी वजह से कार की माइलेज कम होती है और ईंधन की खपत ज्यादा होती है.  


कम स्पीड में गियर शिफ्टिंग न करें



  • लो स्पीड में गियर शिफ्टिंग करने से कार अचानक से बंद हो जाती है.

  • बार-बार ऐसा करने से पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है.

  • इंजन पर भी काफी ज्यादा दबाव पड़ने लगता है.


गियर शिफ्टिंग के लिए जरूरी स्पीड हासिल न करना



  • गियर तभी बदलना चाहिए जब कार एक जरूरी स्पीड तक पहुंच जाए.

  • अक्सर ड्राइवर जरूरी स्पीड हासिल किए बिना  ही गियर बदल देते हैं जिसकी वजह से इंजन को समय नहीं मिलता.

  • इससे इंजन पर काफी दबाव पड़ता है और इंजन ज्यादा फ्यूल कन्ज्यूम कर सकता है.


क्लच को पूरी तरह से प्रेस न करना



  • ड्राइवर यह गलती अक्सर करते हैं कि कार के क्लच को पूरी तरह से प्रेस किए बगैर ही गियर शिफ्ट कर देते हैं.

  • ऐसा करने से गियर सही तरह से शिफ्ट नहीं होता है और इंजन पर इससे दबाव पड़ता है.

  • जब भी गियर शिफ्ट करें तो उससे पहले क्लच को अच्छी तरह से प्रेस करें.

  • ऐसा करने से गियर आसानी से शिफ्ट हो जाता है और इंजन का माइलेज भी नहीं कम होता है.


जरूरत न होने पर भी गियर शिफ्टिंग करना



  • बार-बार गियर शिफ्टिंग से इंजन गर्म हो जाता है. अधिक देर तक ऐसा करने से इंजन ज्यादा फ्यूल का इस्तेमाल करने लगता है.

  • इसलिए सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही कार का गियर शिफ्ट करना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


CNG Car Maintenance Tips: सीएनजी कारों के साथ कभी न करें ये लापरवाही, हो सकता है बड़ा नुकसान


Car Safety Features: कार की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं ये 4 वार्निंग फीचर्स, समय रहते कर देते हैं अलर्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI