ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस के 5 बड़े फायदे, सुरक्षा के साथ समय और पैसे की भी बचत
आजकल हर चीज ऑनलाइन तरीके से हो रही है. अगर आप अपने व्हीकल का इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन बीमा पॉलिसी ले सकते हैं. इससे आप कोरोना जैसी महामारी से भी बचे रहेंगे और आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.
अगर आप अपने व्हीकल का इंश्योरेंस कराना चाहते हैं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बाहर जाने से डर लगता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आजकल सभी जरूरी काम ऑनलाइन तरीके से हो रहे हैं ऐसे में आप अपनी कार या बाइक का इंश्योरेंस भी ऑनलाइन तरीके से करा सकते हैं. मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत बाइक और कार का बीमा कराना जरूरी है. ऐसे में आप ऑनलाइन तरीके से इंश्योरेंस करा सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस लेना आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है. ऑनलाइन तरीके से इंश्योरेंस कराने में आप कोरोना महामारी से सुरक्षित रहते हैं और आपका समय और पैसा दोनों बचता है. आइए जानते हैं ऑनलाइन इंश्योरेंस के 5 फायदे.
1- ऑनलाइन डिस्काउंट मिलेगा
सबसे बड़ी बात ये है कि ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस में आपके पैसे की बचत होगी. इंश्योरेंस कराने वाले ब्रोकर या एजेंट से आपको छुटकारा मिलेगा. ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस में कंपनियां सीधे ग्राहक को छूट भी देती हैं. अगर आप किसी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के सदस्य हैं या आपने वाहन में एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगाया है तो इंश्योरेंस कंपनी आपको अतिरिक्त छूट देती है. 2- समय की बचत
ऑनलाइन इंश्योरेंस से आपके समय की भी बचत होती है. कई बार इंश्योरेंस के चक्कर में आपको डॉक्यूमेंटेंशन के लिए बहुत घूमना पड़ता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप व्हीकल इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन ऑप्शन को ही चुनें.
3- अच्छी कस्टमर सर्विस मिलेगी
अगर आप ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस कराते हैं तो आपको अच्छी ग्राहक सेवा मिलेगी. ऑनलाइन पॉलिसी धारकों के लिए हर समय कस्टमर सर्विस उपलब्ध है. आपको किसी भी वक्त पॉलिसी से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकती है. इसके अलावा आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की भी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
4- दूसरे प्लान से तुलना करने का मौका
अगर आप ऑनलाइन मोटर इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो इसका फायदा ये भी है कि पॉलिसी लेने से पहले आप दूसरे कस्टमर्स के अनुभव के बारे में भी जान सकते हैं. इसके अलावा अपने बीमा प्लान के फीचर्स को दूसरी कंपनी के इंश्योरेंस से कंपेयर भी कर सकते हैं. इससे आप सही पॉलिसी का चुनाव करते हैं.
5- कोरोना से होगा बचाव
आज के वक्त में सबसे जरूरी बात ये है कि आप कैसे भी कोरोना महामारी से बचे रहें. इसके लिए आप पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें. बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर खुद को सुरक्षित रखें. ऑनलाइन तरीके से आप इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू भी करा सकते हैं.