Anti-Sleep Alarm by MP Student: इंदौर मध्य प्रदेश के पांच स्टूडेंट्स ने मिलकर एक एंटी-स्लीप अलार्म सिस्टम तैयार किया है, जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर्स को किसी दुर्घटना का शिकार होने से बचाने में मदद करेगा. गाड़ी चलाते समय जैसे ही ड्राइवर को नींद आएगी, इस सिस्टम में मौजूद सेंसर इसे पहचान लेगा और सिस्टम से बजर साउंड आने लगेगी. ताकि ड्राइवर की आंखें इस आवाज को सुनकर खुल जाएं. लेकिन अगर इसके बाद भी ड्राइवर की नींद नहीं खुलती है, तब ये सिस्टम गाड़ी के पहियों को रोक देगा. जिससे किसी तरह के हादसे को होने से रोका जा सके.


बस एक्सीडेंट देखकर आया ख्याल


इस एंटी-स्लीप अलार्म सिस्टम को बनाने में तीन हफ्तों का समय लगा, जिसे पांच स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया है. इसे बनाने के पीछे की वजह बताते हुए एक स्टूडेंट ने बताया, कि उसने अपनी आंखों के सामने होशंगाबाद जिले में एक बस एक्सीडेंट देखा था. जोकि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ था.






लोग कर रहे तारीफ


एएनआई की तरफ से ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें स्टूडेंट्स एंटी-स्लीप अलार्म का डेमो दे रहे हैं. इसे देखकर ज्यादातर यूजर्स इसके काम की तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ यूजर्स इसके प्रोडक्शन में जाने से पहले बारीकी से टेस्ट किये जाने की सलाह भी दे रहे हैं. ताकि इसे तकनीकी तौर पर और ज्यादा भरोसेमंद बनाया जा सके.


भारत में सड़क दुर्घटना बड़ी समस्या


देश में गाड़ी चलाते समय ड्राइवर्स को नींद आने की वजह से बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना के मामले देखने को मिलते हैं. जिसे देखते हुए ये एक शानदार कदम है. हालांकि इस तरह की ज्यादातर घटनाएं बड़े-बड़े हाईवे और एक्सप्रेसवे पर देखने को मिलती हैं .जहां बस और ट्रक ड्राइवर रात के समय बिना आराम किये लंबी-लंबी दूरी तय करते हुए रात रात भर गाड़ी चलाते हैं.


यह भी पढ़ें- Upcoming Tata Nano EV: इलेक्ट्रिक वर्जन में 'नैनो' फिर मचाएगी धमाल, हो सकती है देश की सबसे सस्ती ईवी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI