भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों मिड साइज एसयूवी कार का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोग इस सेगमेंट की कारों को काफी पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में 4 मीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का क्रेज काफी बढ़ा है. मारुति से लेकर हुंडई और किआ तक लगभग सभी बड़ी कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी कार लॉन्च की हैं. अब साल 2021 की शुरुआत में ही कई कंपनियां अपनी दमदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें Tata HBX, Renault Kiger, Hyundai AX1, Honda ZR-V, Citroen C21 समेत कई पॉप्युलर कारे हैं. आइये जानते हैं कौन सी कारों पर 2021 में लोगों की नजर रहेगी.


1- Hyundai AX1
Hyundai अपनी माइक्रो एसयूवी Hyundai AX1 को अगले साल लॉन्च करने वाली है. इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर Direction injection, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में होगा. हुंडई इस कार का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है.

2- New Honda ZR-V
नए साल में होंडा अपनी 4 मीटर एसयूवी कार Honda ZR-V लॉन्च करने वाली है. कंपनी 2021 जून-जुलाई में इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक वेरियंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Honda ZR-V में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 121bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.

3- Renault Kiger
साल 2021 में रेनो की इस सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी पर सबकी नजरें रहेंगी. कंपनी की मानें तो Renault Kiger अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च हो जाएगी. इस कार को CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा. रेनो किगर को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं टर्बो यूनिट 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

4- Tata HBX
टाटा मोटर्स की Tata HBX एसयूवी कार 2021 अप्रैल से जून के बीच में लॉन्च हो सकती है. इस माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करेगा.

 5- Citroen C21
फ्रांस का PSA Groupe भी भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी 2021 में Citroen C21लॉन्च करेगी. इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 130 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है. इसे 1.5 लीटर के 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है. सिट्रोन सी21 का इलेक्ट्रिक वेरियंट आने की भी खबर है.
ये भी पढ़ें
इन फीचर्स के साथ MG Hector का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर
Jeep Compass facelift में अहम फीचर्स के साथ हुए हैं कई खास बदलाव

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI