5 Star Safety Rating cars: अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. अक्सर हम कार खरीदते समय बाकी सब चीजों को तो देखते हैं लेकिन सेफ्टी फीचर्स को नजरअंदाज कर देते है. इसी को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको भारत की सबसे सुरक्षित पांच कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको Global NCAP ने फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है. तो इस बात का ख्याल रखें कि जब भी आप नई कार खरीदें है तो इस बात को तय कर लें कि आप जिस कार से सफर करने वाले हैं वह आपके जीवन को सुरक्षित रखने में कितनी कारगर है. तो चलिए जानते हैं इन 5 कारों के बारे में.
स्कोडा कुशाक
दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा की कुशाक (Skoda Kushaq) SUV भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. कुशाक को ग्लोबल एनसीएपी ने हाल ही में टेस्ट किया था जिसके बाद यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में सुमार हो गयी है. NCAP कि तरफ से किए गए टेस्ट में इस एसयूवी ने वयस्को और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार रेटिंग प्राप्त किया है.
फॉक्सवैगन ताइगुन
लिस्ट की दूसरी सबसे सुरक्षित कार फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) है. स्कोडा की तरह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भी वयस्को और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार रेटिंग प्राप्त किया है. ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट में ताइगुन को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं. फॉक्सवैगन की ताइगुन और स्कोडा की कुशाक दोनों ही संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आती हैं.
टाटा पंच
स्वदेशी दिग्गज कंपनी टाटा भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान. टाटा की मिनी SUV पंच (Tata Punch) सेफ्टी के मामले में कई बड़ी एसयूवी को पीछे छोड़ देती है. टाटा पंच को वयस्को की सेफ्टी के लिए 5-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग प्राप्त किया है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
लिस्ट की अगली सबसे सुरक्षित कार महिंद्रा की एक्सयूवी 300 है. इस कार को भी ग्लोबन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. एक्सयूवी 300 को वयस्को की सुरक्षा के लिए 5 और बच्चों की सुरक्षा के लिए फोर 4 स्टार रेटिंग मिली है.
महिंद्रा एक्सयूवी700
लिस्ट की अगली और अंतिम सुरक्षित कार महिंद्रा की ही एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे वयस्को की सेफ्टी के लिए 5-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार मिली है.
यह भी पढ़ें-
New Number Plate Series: क्या है "BH" सीरीज की नंबर प्लेट का मतलब, कौन ले सकता है ये नंबर, क्या हैं इसके फायदे, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI