लोग अक्सर गाड़ी ड्राइव करते वक्त अलग-अलग तरह की आदतें अपनाते हैं. आप नए ड्राइवर हो, अभी-अभी आपने गाड़ी चलाना सीखी हो या आप लंबे समय से गाड़ी चला रहे हो. हर स्थिति में हर ड्राइवर की कुछ न कुछ आदतें रहती है जो वह गाड़ी ड्राइव करते वक्त इस्तेमाल करता है. पर क्या आपको पता है आपकी कौन सी आदतों से आपके गाड़ी की लाइफ बढ़ती है. आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी गाड़ी की लाइफ बढ़ा सकते हैं. इस आदतों से गाड़ी के लाइफ के साथ-साथ आपके जेब से निकलने वाले पैसों की भी बचत होगी.


आराम से ब्रेक और एक्सेलरेटर का प्रयोग करें


गाड़ी ड्राइव करते वक्त कई लोग अपनी गाड़ी का अचानक से एक्सेलेरेट करते हैं या अचानक गाड़ी का ब्रेक लगाते है. कुछ परिस्थिति पर ऐसा होना जायज है, पर कई लोग इसी तरह से गाड़ी चलाते ही हैं. इस तरह से अचानक ब्रेक या एक्सेलेरट करने से आपकी गाड़ी के इंजन में कुछ समय बाद भारी खराबी आ सकती है. ऐसे में आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें और गाड़ी में ब्रेक और एक्सेलरेटर का आराम से ही प्रयोग करें. ऐसा करने से आप और आपकी गाड़ी दोनों सुरक्षित रहेंगे.


गाड़ी से आ रही आवाज को नजरअंदाज न करें


हमारी गाड़ी में से कई बार अलग-अलग हिस्सों से आवाज आती है, जिसे हम नजरअंदाज कर गाड़ी को चलाते रहते हैं. इस तरह की छोटी-मोटी आवाज को नरअंदाज करना आपकी गाड़ी के लाइफ और आपके जेब को काफी भारी पड़ सकता है. दरअसल गाड़ी के कुछ हिस्सों से आने वाली यह आवाज धीरे-धीरे बढ़कर बड़ी समस्या बन जाती है और इसे बाद में ठीक कराने के चक्कर में हमारा बड़ा नुकसान हो जाता है. ऐसे में आप गाड़ी से आ रही आवाज को कभी नजरअंदाज न करें और जैसे ही आपको गाड़ी के किसी भी हिस्से से आवाज आए आप तुरंत उसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक या सर्विस सेंटर लेकर जाएं.


गाड़ी को नियमित रूप से इस्तेमाल जरूर करें


हमारे बीच कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास एक से अधिक गाड़ियां होती है और उनके यहां पुरानी पड़ी गाड़ियां बस एक शो पीस के जैसे खड़ी रहती है. गाड़ी को सिर्फ खड़ा करके छोड़ देने से गाड़ी के अंदर काफी डैमेज हो सकता है और आपको यह भविष्य में बड़ा नुकसान दे सकता है. ऐसे में हमारी आपको सलाह है कि आप अपनी गाड़ी को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर चलाएं. ऐसा करने से आपकी गाड़ी मेंटेन रहेगी और उसमें कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.


गाड़ी की चाबी में भारी रिंग न लगाए


आपने अक्सर कई लोगों के गाड़ियों के चाबी में भारी रिंग या कई चाबियों के गुच्छे लटके देखे होंगे. ऐसा करना आपकी गाड़ी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. दरअसल, गाड़ी की चाबियां में भारी रिंग या अलग से चाबी के गुच्छे लगाने के बाद जब गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो गाड़ी के Ignition पर चाबी के वजन के कारण काफी भार पड़ता है. ऐसा लंबे वक्त तक करने से गाड़ी का Ignition खराब भी हो सकता है जिसके वजह से गाड़ी के लाइफ पर असर पड़ता है. इसलिए कभी भी गाड़ी के चाभी में भारी रिंग या अन्य चाबियों के गुच्छे को उसके साथ न लगाएं.


खड़ी गाड़ी में स्टेयरिंग से न करें छेड़छाड़


आपने कई बार देखा होगा कि आपके घर या आसपास में गाड़ियां खड़ी रहती है और बच्चे उससे खेलते रहते हैं. खासतौर पर बच्चों को स्टेयरिंग से खेलना काफी पसंद आता है और खड़ी गाड़ी के स्टेयरिंग को बार-बार घुमाते रहते हैं. पर ऐसा करना आपकी गाड़ी को बड़ा नुकसान दे सकता है. दरअसल, खड़ी गाड़ी में स्टयरिंग घुमान से गाड़ी पर काफी प्रेशर पड़ता है और अगर ऐसा बार-बार हो तो आपके स्टेयरिंग में गड़बड़ी भी आ सकती है. इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि खड़ी गाड़ी में आपके स्टेयरिंग के साथ छेड़छाड़ न किया जाए.


यह भी पढ़ें:


World Senior Citizen’s Day: जानें इसका महत्व, 2021 की थीम और Quotes


Honda ने भारत में लॉन्च की CB200X बाइक, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स और दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI