Lexus RX: लेक्सस ने खुलासा किया है कि वह 2023 के ऑटो एक्सपो में अपनी फिफ्थ जेनरेशन पांचवीं आरएक्स एसयूवी को शोकेस करेगी. कंपनी इस सीरीज की कार का प्रोडक्शन 1998 से कर रही है. यह कंपनी की महत्वपूर्ण कारों में से एक है. ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन तीन साल बाद होने वाला है, जिसे देखते हुए बहुत सारी वाहन निर्माता कंपनियां काफी उत्साहित हैं. 


डाइमेंशन


देश में अभी इस कार का फोर्थ जेनरेशन मॉडल मौजूद है. जबकि इस साल जून में आरएक्स के नए फिफ्थ जेनरेशन मॉडल को ग्लोबली अनवील किया गया था. नए मॉडल की लंबाई भी मौजूदा मॉडल जितनी ही होगी. लेकिन इसका व्हीलबेस 60mm लंबा होगा. नए TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बने होने के कारण यह कार पहले से 25 mm चौड़ी और 90 किलोग्राम हल्की है. नई RX में स्पिंडल ग्रिल का एक नया डिज़ाइन होगा. बाकी सब कुछ कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन में उपलब्ध होगा.  


इंटीरियर


एक लग्जरी एसयूवी होने के कारण इसके केबिन में मौजूद फीचर्स के साथ ही कंफर्ट लेवल  को भी बढ़ाया जाएगा. बढ़ी हुई चौड़ाई और व्हीलबेस के कारण केबिन में अधिक स्पेस मिलेगा, साथ ही डैशबोर्ड में भी एक डिज़ाइन ओवरहाल दिया गया है. ज्यादा प्रीमियम सर्फेस के साथ अब इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और बड़ा हो गया है.  नया मॉडल 14 इंच के टचस्क्रीन से लैस होगा. साथ ही यह कंपनी की पहली कनेक्टेड कार होगी.


आएंगे दो वेरिएंट्स


फिलहाल भारत में RX का 450h+ मॉडल 1.11 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 3.5L, V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो के नए वर्जन में नहीं मिलेगा. 2023 RX में 2.4L और 2.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन यूनिट मिलेगा. इसके ग्लोबल मॉडल में 350, 350h, 500h और 450h+ जैसे चार वेरिएंट्स मौजूद हैं. जबकि लेक्सस ने कहा है कि वह ऑटो एक्सपो में नए आरएक्स के केवल दो वेरिएंट को प्रदर्शित करेगी.


ऑडी आरएस 5 से होगा मुकाबला


AUDI RS5 में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन (450PS/600Nm) मिलता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.


यह भी पढ़ें :- ओला ने जारी किया Move OS 3 अपडेट, जानिए क्या क्या होगा बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI